Bigg Boss 19 में तान्या के रवैये पर बरसे राजीव अदातिया, कहा- हर स्थिति में तिल्ली लगाती हैं और निकल जाती हैं

Wednesday, Sep 10, 2025-04:48 PM (IST)

मुंबई: सलमान खान के रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं। शो में उनका हर एक कदम लोगों का ध्यान खींच रहा है। हाल ही के एपिसोड में उन्होंने अपनी परवरिश को लेकर घर की सदस्य कुनिका से जमकर बहस की। कुनिका की बातों ने तान्या को इतना भड़का दिया कि उन्होंने घर में जमकर बवाल काटा। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी तान्या अपनी लग्जरी लाइफ और अमीरी के किस्से घरवालों को सुना चुकी हैं। वो ये भी बता चुकी हैं उन्हें घरेलू काम बिल्कुल नहीं आते क्योंकि उनकी मां ने उन्हें कभी सिखाया ही नहीं। वहीं, अब तान्या के इस रवैये पर बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट राजीव अदातिया ने प्रतिक्रिया दी है। 

PunjabKesari

शो में तान्या मित्तल के अंदाज पर बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट राजीव अदातिया ने एक इंटरव्यू में कहा, "तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में चाहे जो भी कर रही हैं – अच्छा या बुरा – लेकिन वो कंटेंट दे रही हैं। हर स्थिति में माचिस की तिल्ली लगाती हैं और फिर चुपचाप निकल जाती हैं। यही वजह है कि वो सबके बीच चर्चा का विषय बन जाती हैं।"

तान्या मित्तल को बताया “कोमोलिका”

उन्होंने आगे मजाकिया लहजे में तान्या की तुलना टीवी के आइकॉनिक निगेटिव किरदारों से कर डाली। राजीव बोले, "तान्या में टैलेंट है। चाहे तो वो कोकिला बेन बन सकती हैं या फिर कोमोलिका। वो टीवी के लिए बनी हैं। अगर वह किसी डेली सोप में आती हैं तो दर्शकों को खूब मजा आएगा। लोग कहेंगे कि कोई उसे समझ क्यों नहीं पा रहा। वह चुपके से कुछ ऐसा कर जाती हैं जिसका असर देर से पता चलता है।"

PunjabKesari

 

वहीं, फैंस भी राजीव की राय से सहमत दिखा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी तान्या मित्तल के बारे में खूब चर्चा हो रही है और लोग मान रहे हैं कि वह बिग बॉस 19 की सबसे दिलचस्प कंटेस्टेंट्स में से एक हैं।।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News