Bigg Boss 19: मुनव्वर फारूकी के ''हाय'' का तान्या मित्तल ने ''जय श्री राम'' से दिया जवाब, हो गई सबकी बोलती बंद

Friday, Sep 12, 2025-12:57 PM (IST)

मुंबई. बिग बॉस 19 के घर में तान्या मित्तल सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक बनी हुई है, जो अपने लाइफस्टाइल, बयानों और यूनिक पर्सनैलिटी से आए  दिन सुर्खियां बटोरती हैं। शो में तान्या अपनी लग्ज़री लाइफस्टाइल को लेकर बड़े-बड़े दावे कर चुकी हैं। वहीं, हाल ही में प्रसारित हुए ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में तान्या एक अलग वजह से चर्चा में आ गईं। 


दरअसल, ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में मुनव्वर फारूकी गेस्ट के रूप में आए थे। जब मुनव्वर ने तान्या को ‘हाय’ कहा, तो उन्होंने जवाब में ‘जय श्री राम’ बोलकर उनका अभिवादन किया। इस दौरान वहां सलमान खान भी खड़े थे, जो उनका जवाब सुनकर मुस्कुरा पड़े। वहीं, बाकी कंटेस्टेंट भी तान्या का जवाब सुन हंसते दिखे और मुनव्वर आगे कुछ कह नहीं पाए। 


View this post on Instagram

A post shared by khabar bharat (@khabar___bharat)

तान्या की इस प्रतिक्रिया ने सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा दिया।वीडियो जैसे ही ऑनलाइन आया, लोगों ने जमकर रिएक्शन देना शुरू कर दिया। एक यूज़र ने लिखा: “अब इस लड़की को पूरा सपोर्ट है।”


दूसरे ने कमेंट किया: “जय श्री राम बोलते ही सामने वाले की बोलती बंद।” वहीं, एक फैन ने कहा: “बहुत सुंदर जवाब दिया आपने, जय श्री राम।”

तान्या मित्तल के बारे  

तान्या मित्तल का जन्म 27 सितंबर 2000 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई विद्या पब्लिक स्कूल से की और बाद में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर में ग्रेजुएशन पूरा किया। 2018 में उन्होंने मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स का खिताब जीता। इस उपलब्धि के बाद वह धीरे-धीरे मॉडलिंग और सोशल मीडिया की दुनिया में चर्चित होती चली गईं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News