पाकिस्तान से आए धमकी भरे ईमेल पर राजपाल यादव का आया रिएक्शन, बोले- ''मैंने अंबोली पुलिस स्टेशन..

Thursday, Jan 23, 2025-12:22 PM (IST)

मुंबई: बीते दिन बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सेलेब्स को धमकी भरे ईमेल मिले थे। इस लिस्ट में कपिल शर्मा, रेमो डिसूजा,सुगंधा मिश्रा और राजपाल यादव का नाम शामिल था। ये मेल पाकिस्तान से आए हैं और इन्हें एक हिंदू शख्स ने भेजा है। वहीं अब राजपाल यादव ने धमकी भरे ईमेल को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। एक न्यूज चैनल को भेजे ऑडियो मैसेज में राजपाल यादव ने कहा-मैंने अंबोली पुलिस स्टेशन और साइबर क्राइम दोनों को धमकी भरे ईमेल को लेकर इंफॉर्म कर दिया है।

PunjabKesari

 

उसके बाद से मैंने इस बारे में किसी से कोई चर्चा नहीं की। मेरा काम भी नहीं है इसके बारे में कुछ बोलना। जब मुझे इसके बारे में कुछ पता ही नहीं हैं। मैं कलाकार हूं और मेरी यही कोशिश है कि देश का हर बच्चा, बूढ़ा और जवान हमारे मनोरंजन से खुश रह।  इससे ज्यादा मैं कुछ बोलना भी नहीं चाहता हूं। इसके बारे में कुछ भी बोलने में एंजेंसियां सक्षम हैं। वो ही इस बारे में बता सकती हैं बाकी मुझे कोई जानकारी नहीं है जो जानकारी मिली थी मैंने वो दे दी है।

PunjabKesari

 

पाकिस्तान से सेलेब्स को भेजे गए धमकी भरे ईमेल में लिखा-हम आपकी हाल की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और हमारा मानना ​​है कि यह जरूरी है कि हम आपके ध्यान में एक संवेदनशील मामला लाएं। यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है। हम आपसे इस मैसेज को सीरियसली और गोपनीयता के साथ लेने की रिक्वेस्ट करते हैं।' ईमेल पर 'बिष्णु' नाम से एक अज्ञात द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे।

 
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News