सैफ अली पर हुए हमले पर आया स्वरा भास्कर का रिएक्शन, कहा- यह बेहद परेशान और व्यथित करने वाला
Friday, Jan 17, 2025-03:35 PM (IST)
मुंबई. एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार को हुए हमले का मामला लगातार चर्चा में हैं। बीती रात चोर ने एक्टर के घर घुसकर उनपर चाकू से कई वार किए, जिसके बाद उनकी अस्पताल में सर्जरी हुई। वहीं, कई सेलिब्रेटीज ने सैफ पर हुए हमले की निंदा की है। इसी बीच एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को स्वरा भास्कर ने परेशान करने वाला बताया। साथ ही उन्होंने सैफ के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “ सैफ अली खान पर हुआ हमला बेहद परेशान और व्यथित करने वाला है। यह सुनकर राहत मिली कि वह सुरक्षित हैं और उनकी हालत स्थिर है। पूरे परिवार के लिए यह दर्दनाक समय है। उन्हें शक्ति और साहस मिले और सैफ सर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।“
इससे पहले सैफ अली खान की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, "यह हमारे परिवार के लिए एक अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण दिन रहा है और हम अभी भी उन घटनाओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं जो सामने आई हैं। जैसा कि हम इस कठिन समय से गुजर रहे हैं, मैं सम्मानपूर्वक और विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि मीडिया और पैपराजी लगातार कवरेज और अटकलबाजी से दूर रहें।"
उल्लेखनीय है कि सैफ अली खान के घर हमलावर चोरी के इरादे से आया था और एक्टर पर धारदार हथियार से हमला किया। हमले में एक्टर घायल हो गए। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। हालांकि,अब वह खतरे से बाहर हैं।