रकुल प्रीत ने पूरी की ''दे दे प्यार दे 2'' के पटियाला शैड्यूल की शूटिंग, क्रू के साथ फोटो शेयर कर दी जानकारी

Thursday, Mar 06, 2025-01:01 PM (IST)

मुंबई. साल 2019 में अजय देवगन,रकुल प्रीत सिंह और तब्बू की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। अब इसका सीक्वल दे दे प्यार दे 2 बनाया जा रहा है। दे दे प्यार दे 2 में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर माधवन की मुख्य भूमिका है।रकुल प्रीत सिंह ने फिल्म दे दे प्यार दे को लेकर अहम जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। एक्ट्रेस ने बताया कि इस फिल्म के पटियाला शैड्यूल की शूटिंग पूरी हो गई है।

 

रकुल प्रीत सिंह ने फिल्म दे दे प्यार दे 2 के पटियाला शेड्यूल के खत्म होने की खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है और साथ ही एक खास नोट भी लिखा है।

PunjabKesari

 

रकुल प्रीत सिंह ने फिल्म दे दे प्यार दे 2 को लेकर अपनी खुशी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर करते हुए एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ क्रू के कई लोग नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में रकुल ने लिखा, इसके साथ ही हमने दे दे प्यार दे 2 का पटियाला शेड्यूल पूरा कर लिया है। यह महीना बहुत अच्छा और संतोष देने वाला रहा। हां, ठंड बहुत थी और काम भी खूब था, लेकिन मेरी टीम ने मेरी मदद की और सब आसानी से हो गया। मैं चाहती हूं कि आप सब फिल्म देखें और उम्मीद है कि आपको आयशा का किरदार फिर से पसंद आएगा।

 बता दें, 'दे दे प्यार दे 2' का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है, जिसमें रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। इस सीक्वल का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News