रकुलप्रीत ने सास पूजा भगनानी को बर्थडे पर खास अंदाज़ में दी शुभकामनाएं, दिल छू लेने वाला वीडियो किया शेयर

Tuesday, Oct 21, 2025-11:38 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का: बॉलीवुड अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह की सास और फिल्ममेकर जैकी भगनानी की मां, पूजा भगनानी आज अपना खास जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर परिवार के सदस्यों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें दिल से शुभकामनाएं दीं और अपनी भावनाएं जाहिर कीं। रकुल प्रीत और जैकी दोनों ने इंस्टाग्राम पर पूजा भगनानी के लिए स्पेशल पोस्ट के जरिए उनका जन्मदिन सेलिब्रेट किया। 

जैकी भगनानी ने मां के साथ बिताए अनमोल पल साझा किए
जैकी भगनानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ बिताए खूबसूरत पलों का एक वीडियो मोंटाज साझा किया, जिसमें पूजा भगनानी की मुस्कान और परिवार के लिए उनके प्यार भरे लम्हे दिखाए गए। वीडियो के साथ उन्होंने भावुक कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी मां के त्याग, देखभाल और बिना शर्त प्यार की तारीफ की। जैकी ने बताया कि उनकी मां ने हमेशा दूसरों की खुशियों को अपनी खुशी से ऊपर रखा और वे उनके प्यार और समर्पण के लिए हमेशा आभारी हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jackky V Bhagnani (@jackkybhagnani)

रकुल प्रीत सिंह ने सासू मां के लिए लिखा स्पेशल मैसेज
रकुल प्रीत सिंह ने भी इस मौके पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी सास पूजा भगनानी के लिए दिल से बधाई दी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, मां। आप एक बहुत ही दयालु और नेकदिल इंसान हैं, जो हमेशा परिवार का ख्याल रखती हैं। मुझे आपकी यह खूबसूरती बहुत भाती है कि आप हर पल को खुशियों से भर देती हैं और हर इंसान को महत्व देती हैं। मैं प्रार्थना करती हूं कि आने वाला साल आपके लिए खुशियों और सफलता से भरा हो। आप पूरी तरह से प्यार और सम्मान की हकदार हैं। आपसे बहुत स्नेह है।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

जैकी भगनानी ने मां को बताया अपनी जिंदगी की प्रेरणा
जैकी भगनानी ने अपनी मां को जीवन की प्रेरणा बताया और कहा कि वे हर दिन उनके कारण बेहतर इंसान बनने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि वे पूजा भगनानी के बेटे हैं और ईश्वर का हर दिन शुक्रिया अदा करते हैं। जैकी ने लिखा, "आप हर खुशी और उससे भी ज्यादा की हकदार हैं।"


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News