''पुष्पा 2'' के बढ़े टिकट प्राइस पर राम गोपाल वर्मा की टिप्पणी- ''ये किसी साधारण होटल में इडली खाने वाले के बस की बात नहीं''

Thursday, Dec 05, 2024-06:07 PM (IST)

मुंबई. अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 आज पर्दे पर रिलीज चुकी है और पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर फायर करती दिख रही है। फिल्म की रिलीज से कई दिन पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी। मुंबई में 3000 हजार तक के रेट्स में भी इसकी टिकटें बिकी। वहीं, इस पर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा अपनी राय देने से खुद को रोक नहीं पाए। उनके मुताबिक फिल्म की टिकट महंगे रेट पर बिकना आम बात है, लेकिन ये किसी साधारण होटल में बैठकर इडली खाने वाले के बस की बात नहीं। अगर आपको महंगी 7 स्टार वाली इडली नहीं खानी तो आप मत जाओ, क्योंकि ये एंटरटेनमेंट है, जरूरत नहीं।

 

PunjabKesari

होटल और इडली से उदाहरण देते हुए राम गोपाल वर्मा ने पुष्पा 2 की महंगी टिकटों पर अपना ओपिनियन देते हुए एक्स पर लिखा- सुब्बाराव नाम के व्यक्ति ने इडली का होटल खोला और एक प्लेट इडली की कीमत 1000 रुपये रखी। सुब्बाराव के इतने पैसे लेने का कारण ये है कि उनका मानना ​​है कि वाडी इडली बाकी इडली से बेहतर है, लेकिन अगर ग्राहक को सुब्बाराव की इडली पसंद नहीं आती है, तो वो सुब्बाराव होटल नहीं जाएगा। इससे सिर्फ सुब्बाराव को ही नुकसान होगा, किसी और को नहीं।

 

राम गोपाल ने आगे लिखा, ''अगर कोई चिल्लाता है कि सुब्बाराव की इडली आम आदमी के लिए सस्ती नहीं है, तो ये उतना ही बेवकूफाना है जितना कि ये चिल्लाना कि 7 स्टार होटल आम आदमी के लिए सस्ता नहीं है। अगर ये तर्क दिया जाता है कि हम 7 स्टार होटल के माहौल के लिए भुगतान कर रहे हैं, तो पुष्पा 2 के मामले में, वो 7 स्टार के रेटिंग वाली फिल्म है। लोकतंत्र का डेमोक्रेटिक क्लास डिफ्रेंस पर काम करता है। सभी प्रोडक्ट की तरह फिल्में भी प्रॉफिट के लिए बनाई जाती हैं, ना कि पब्लिक सेवा के लिए। तो फिर वो लग्जरी कारों, आलीशान इमारतों, ब्रांडेड कपड़ों और मूवी टिकट की कीमतों पर क्यों रो रहे हैं?''

 

उन्होंने लिखा-''क्या मनोरंजन जरूरत है? क्या घर, भोजन और कपड़े इन तीनों से ज्यादा जरूरी है मनोरंजन? अगर ऐसा है, तो जब इन तीनों जरूरी चीजों की कीमतें ब्रांडिंग करके आसमान छू रही हैं, तो आसमान छूने जैसी पुष्पा 2 फिल्म के लिए अभी दिए जा रहे दाम भी कम हैं। तो शायद वो ढूंढना बंद कर दें, या शायद वो ये सुनिश्चित कर लें कि बाद में दरें कम न हों?''
 

राम गोपाल वर्मा ने एक बार फिर इडली का जिक्र करते हुए लिखा- मल्ली सुब्बाराव होटल चेन ने पहले ही इडली की कीमत तय कर ली है। इसका सबूत ये है कि सुब्बाराव को किसी भी होटल में बैठने की जगह नहीं मिल रही है, सभी सीटें बुक हैं! मतलब कि पुष्पा हाउसफुल जा रही है, और ये बेहतरीन है। साथ ही उन्होंने फिल्म को वाइल्ड फायर नहीं वर्ल्ड फायर बताया है। उनके मुताबिक अल्लू जब भी थियेटर में आते हैं तो बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला देते हैं।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News