''रामायण'' के लिए जिम में खूब पसीना बहा रहे रणबीर कपूर, सामने आया वीडियो
Tuesday, Jun 11, 2024-03:33 PM (IST)
मुंबई. एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रामायण' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर इस समय अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म के सेट से तस्वीरें भी सामने आईं थी। रणबीर इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर का जिम का वीडियो सामने आया है।
वीडियो में रणबीर ग्रे टी-शर्ट और ब्लू शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं। एक्टर जिम में काफी मुश्किल एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसे देखकर फैंस काफी हैरान हैं। इस वीडियो को फैंस काफी लाइक कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दें फिल्म 'रामायण' में रणबीर के साथ साउथ एक्ट्रेस सई पल्लवी नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, रामायण का बजट 835 करोड़ रखा गया है। हालांकि, मेकर्स अभी तक फिल्म को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। नितेश तिवारी इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा रणबीर एनिमल पार्क और लव एंड वॉर में भी दिखाई देंगे।