दिल की चुप बातों को छूता ‘परवाह नहीं’: सनशाइन म्यूज़िक का दूसरा ट्रैक आया सामने

Friday, Dec 19, 2025-01:40 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।  कई सालों तक फिल्मों के ज़रिए दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद अब विपुल अमृतलाल शाह ने एक नए सफर की शुरुआत की है। उन्होंने सनशाइन म्यूजिक  नाम से एक नया म्यूज़िक लेबल लॉन्च किया है, जिसका मकसद नए टैलेंट को मौका देना और अलग-अलग जॉनर में ओरिजिनल म्यूज़िक को आगे बढ़ाना है। यह कदम सनशाइन पिक्चर्स डिजिटल के साथ उनके एंटरटेनमेंट विज़न को और आगे ले जाता है। इस म्यूज़िक लेबल का पहला गाना “शुभारंभ” सिद्धिविनायक मंदिर में एक खास समारोह के दौरान लॉन्च किया गया था, जिसने प्रोडक्शन हाउस के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत की। और अब, इस सफर को आगे बढ़ाते हुए, सनशाइन म्यूजिक का दूसरा गाना “परवाह नहीं” भी रिलीज़ कर दिया गया है।

लेबल ने अब अपना दूसरा गाना “परवाह नहीं” रिलीज़ कर दिया है। सुकून भरी धुन के साथ यह गाना भारी दिल के जज़्बातों को बेहद खूबसूरती से बयां करता है। गाने की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा —

अगर दिल भारी है…
अगर किसी को छोड़ना मुश्किल लग रहा है…
अगर भरने में वक्त लग रहा है…
तो सुनिए…
ऋषभ श्रीवास्तव का ‘परवाह नहीं’ अब रिलीज़।

सनशाइन पिक्चर्स हमेशा से ब्लॉकबस्टर फिल्मों का मजबूत घर रहा है। इस बैनर ने आंखें, नमस्ते लंदन, सिंह इज़ किंग, हॉलिडे: ए सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी, कमांडो: ए वन मैन आर्मी, फोर्स, द केरल स्टोरी जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। इसके साथ ही, 2026 में रिलीज़ होने वाली कई बड़ी फिल्मों की मजबूत लाइन-अप भी तैयार है। सनशाइन म्यूज़िक की शुरुआत के साथ विपुल शाह ने एक बार फिर यह दिखाया है कि वह एंटरटेनमेंट को हर स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। डिजिटल और म्यूज़िक की दुनिया में कदम रखते हुए, उनका यह प्रयास इंडस्ट्री के नए और उभरते टैलेंट को मंच देने की दिशा में एक अहम कदम है।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News