सावन में पत्नी संग शिव की नगरी काशी पहुंचे ''रामायण'' के ''लक्ष्मण'', खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर बोले-''ये संयोग नहीं शिव कृपा''
Tuesday, Jul 29, 2025-04:23 PM (IST)

मुंबई: एक्टर रवि दुबे जल्द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'रामायण' में नजर आने वाले हैं। इसमें रवि दूबे 'लक्ष्मण' का किरदार निभा रहे हैं। वहीं अब फिल्म की शूटिंग से ब्रेक लेकर रवि दूबे सावन में पत्नी और एक्ट्रेस सरगुन मेहता के साथ शिव नगरी काशी पहुंचे।
इस ट्रिप की तस्वीरें एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन फोटोज में दोनों गंगा नदीं के किनारे पोज देते दिखे।
तस्वीरों में रवि और सरगुन ट्रेडिशनल लुक में दिखे। रवि ने व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहना और सरगुन लाइट शेड के सूट में दिखी। तस्वीरों को रवि ने कैप्शन में लिखा-'श्रावण में काशी … ये संयोग नहीं, शिव कृपा है।'
शेयर की गई फोटोज में से रवि ने एक फोटो में अपने कैमरे की भी झलक दिखाई जिसे देख लग रहा है कि वो कोई शूट करने वहां पर गए हैं।
फिल्म ‘रामायण’ के जरिए रवि दूबे बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर श्रीराम के और साई पल्लवी माता सीता के किरदार में, रावण का रोल साउथ स्टार यश निभाने वाले हैं। ये फिल्म अगले साल यानि 2027 की दीवाली पर रिलीज होगी।