करीना ने होने वाली भाभी की उतारी आरती तो जेठ रणबीर ने लगाया टीका,आदर-अलेखा के रोका सेरेमनी में कपूर खानदान ने की खूब मस्ती
Thursday, Nov 28, 2024-12:27 PM (IST)
मुंबई: शनिवार को आदर जैन और अलेखा आडवाणी की रोका सेरेमनी हुई थी। इस फंक्शन में पूरा कपूर परिवार शामिल हुआ था।अब इस फंक्शन की अनसीन फोटोज सामने आई हैं जो खूब वायरल हो रही हैं। रोका सेरेमनी में करीना से लेकर सैफ तक हर कोई मस्ती करता हुआ नजर आया।

आदर जैन रणबीर कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे हैं। रीमा अपनी होने वाली बहू को टीक कर रही हैं। चलिए डालते हैं रोका सेरेमनी से जुड़ी Unseen तस्वीरों पर एक नजर...

करीना कपूर हर पार्टी में जान डाल देती हैं। ऐसे में रोका सेरेमनी में जब ननंद करीना की होने वाली भाभी को टीका करने की बारी आई तो आरती की थाल लिए खूब मुस्कुराईं।

करिश्मा ने भी इस रस्म को फॉलो किया।

जहां सभी लोग अलेखा का टीका और आरती कर रहे थे वहां जेठ रणबीर कपूर कैसे पीछे रह सकते थे। उन्होंने भी आकर अलेखा का टीका किया।

करिश्मा कपूर, सैफ अली खान और नव्या ने आदर खान के साथ सेल्फी ली और जिसमें सब खूब पोज देते हुए नजर आए।

रोका सेरेमनी में आदर को उनके भाईयों ने गोद में उठा लिया था जिसके बाद सब खूब स्माइल कर रहे थे।

