करीना ने होने वाली भाभी की उतारी आरती तो जेठ रणबीर ने लगाया टीका,आदर-अलेखा के रोका सेरेमनी में कपूर खानदान ने की खूब मस्ती

Thursday, Nov 28, 2024-12:27 PM (IST)

मुंबई: शनिवार को आदर जैन और अलेखा आडवाणी की रोका सेरेमनी हुई थी। इस फंक्शन में पूरा कपूर परिवार शामिल हुआ था।अब इस फंक्शन की अनसीन फोटोज सामने आई हैं जो खूब वायरल हो रही हैं। रोका सेरेमनी में करीना से लेकर सैफ तक हर कोई मस्ती करता हुआ नजर आया।

PunjabKesari

 

आदर जैन रणबीर कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे हैं। रीमा अपनी होने वाली बहू को टीक कर रही हैं। चलिए डालते हैं रोका सेरेमनी से जुड़ी Unseen तस्वीरों पर एक नजर...

PunjabKesari

करीना कपूर हर पार्टी में जान डाल देती हैं। ऐसे में रोका सेरेमनी में जब ननंद करीना की होने वाली भाभी को टीका करने की बारी आई तो आरती की थाल लिए खूब मुस्कुराईं। 

PunjabKesari

करिश्मा ने भी इस रस्म को फॉलो किया।

PunjabKesari

जहां सभी लोग अलेखा का टीका और आरती कर रहे थे वहां जेठ रणबीर कपूर कैसे पीछे रह सकते थे। उन्होंने भी आकर अलेखा का टीका किया।

PunjabKesari

करिश्मा कपूर, सैफ अली खान और नव्या ने आदर खान के साथ सेल्फी ली और जिसमें सब खूब पोज देते हुए नजर आए।

PunjabKesari

 

रोका सेरेमनी में आदर को उनके भाईयों ने गोद में उठा लिया था जिसके बाद सब खूब स्माइल कर रहे थे। 

 

PunjabKesari

 
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News