बेटी राहा के साथ छुट्टियां मनाने निकले आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, एयरपोर्ट पर दिखा कपल का स्टाइलिश लुक
Thursday, Jun 22, 2023-12:48 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बी-टाउन के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं। कपल फिलहाल अपनी बेटी राहा के साथ पेरेंटिंग का आनंद ले रहा है। इसी बीच, कुछ समय पहले आलिया और रणबीर बेटी राहा के साथ वेकेशन पर निकले। वेकेशन के लिए रवाना हुए कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही हैं।
तस्वीरों में आलिया ऑल-ब्लैक ट्रैकसूट के साथ कूल स्लिंग बैग कैरी किए नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने एयरपोर्ट लुक को मिनिमल मेकअप, ब्लैक गॉग्लस और व्हाइट स्नीकर्स के साथ कंप्लीट किया है और बेहद गॉर्जियस लग रही हैं।
वहीं रणबीर कपूर बिल्कुल नए लुक में नजर आ रहे हैं। व्हाइट शर्ट के साथ मैचिंग पैंट में एक्टर काफी स्मार्ट लग रहे हैं।
दोनों एक साथ हर तरह से स्टाइलिश लग रहे हैं और कैमरे के सामने जबरदस्त पोज दे रहे हैं।
इस दौरान उनकी बेटी राहा भी उनके साथ थीं, लेकिन कपल ने पैपराजी से उसकी तस्वीरें क्लिक करने से मना किया था।
काम की बात करें तो रणबीर कपूर ने हाल ही में एनिमल की शूटिंग पूरी की है। टीज़र हाल ही में जारी किया गया था, जिसमें उनके दाढ़ी वाले लुक ने सभी को इम्प्रेस किया था। वहीं, आलिया की हार्ट ऑफ़ स्टोन 11 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी और उसी दिन रणबीर कपूर की एनिमल सिनेमाघरों में दस्तक देगी।