किसी ने मेरी गाड़ी ठोक दी, शीशा टूट गया.. 'शमशेरा' के लॉन्च इवेंट में देरी से पहुंचे रणबीर कपूर ने बताया कारण

Friday, Jun 24, 2022-05:08 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर रणबीर कपूर पिछले कई दिनों से फिल्म शमशेरा को लेकर सुर्खियों में हैं। आज उनकी इस फिल्म का शानदार ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कई सितारों ने शिरकत की, जहां से उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं अपनी इस फिल्म के ट्रेलर में रणबीर काफी लेट पहुंचे। वहां देरी से पहुंचने के पीछे एक्टर ने कारण भी बताया।

PunjabKesari


शमशेरा के लॉन्च इवेंट में देरी से पहुंचने पर रणबीर कपूर ने बताया, 'मेरा दिन अभी तक काफी खराब जा रहा है। मैं टाइम का बहुत पक्का हूं तो मेरा ड्राइवर इंफिनिटी मॉल (गलत लोकेशन) लेकर पहले गया। वहां बेसमेंट में देखा तो कोई नहीं था। फिर मैं लेट हो गया। ग्लास टूट गया। बाहर निकला तो किसी ने मेरी गाड़ी ठोक दी। शीशा टूट गया तो करण ने बोला शुभ होता है और अब मैं यहां पहुंचा हूं।'


 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


इस वीडियो को देखने के बाद रणबीर के फैंस उनकी सलामती के लिए भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। 

PunjabKesari


वहीं, रणबीर कपूर की शमशेरा की बात करें तो उनकी यह फिल्म 22 जुलाई 2022 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में वब डकैत शमशेरा के रोल में नजर आएंगे। उनके अलावा एक्टर संजय दत्त और वाणी कपूर भी अहम किरदार में दिखेंगे।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News