''पति-पत्नी और पंगा'': मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ियां...चौदवीं का चांद बन इवेंट में पहुंची रुबीना,लहंगे में बेहद प्यारी दिखीं Mrs.Shukla
Friday, Aug 01, 2025-02:14 PM (IST)

मुंबई: टीवी की दुनिया में एक बार फिर धमाल मचाने वाला है। कलर्स टीवी का नया रियलिटी शो 'पति-पत्नी और पंगा' दस्तक देगा जो 7 फेमस जोड़ियों की रियल केमिस्ट्री और असली बॉन्डिंग दिखाएगा। इन पॉपुलर कपल्स का शो में रोमांस के साथ-साथ तकरार और इमोशन्स भी दर्शकों को देखने को मिलेंगे।
'पति पत्नी और पंगा' रियलिटी शो को बिग बॉस 17 के विनर मनुव्वर फारूकी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे होस्ट करेंगी। जब से प्रोमो रिलीज हुआ है तब से शो को लेकर फैंस के बीच ज्यादा बज बन गया है। हाल ही में शो शुरू होने से पहले खास इवेंट रखा गया।
इस इवेंट में शो के होस्ट से लेकर सभी कपल्स ने शिरकत की। रूबीना दिलाइक को देख सभी की नजरें थम गईं। रूबीना दुल्हन बनकर आईं और उनके चुलबुले अंदाज ने सबकी अटेंशन लूट ली।
इवेंट में रुबीना दिलाइक गुलाबी-सफेद लहंगे में नज़र आईं जिसे भारी मैचिंग ज्वेलरी और साज-सज्जा ने और भी ख़ूबसूरत बना दिया। मांग में सजा सिंदूर, हाथों में चूड़ियां पहने रुबीना किसी दुल्हन से कम नहीं लगी। दूसरी ओर अभिनव शुक्ला ने सुनहरी कढ़ाई वाले नेवी ब्लू शेरवानी में शाही अंदाज़ अपनाया। रुबीना अभिनव का हाथ थामे कैमरों के सामने ख़ुशी-ख़ुशी पोज़ देती दिखीं। दोनों की मुस्कान और परफेक्ट को-ऑर्डिनेटेड आउटफिट्स ने रेड कार्पेट पर सारी नज़रों को अपनी ओर खींच लिया।