रणबीर कपूर ने दी ‘एनिमल’ के अगले पार्ट की जानकारी, तीसरे पार्ट पर भी दिया बड़ा अपडेट
Monday, Dec 09, 2024-05:00 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ 2023 में रिलीज हुई थी, और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया और इसके अंत में यह हिंट भी दिया गया था कि इसका दूसरा पार्ट होगा। अब रणबीर कपूर ने इस फिल्म के अगले पार्ट, जिसे ‘एनिमल पार्क’ कहा जा रहा है, पर कुछ नई जानकारी दी है। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म के केवल दो नहीं, बल्कि तीन पार्ट्स होंगे।
हाल ही में रणबीर कपूर को 'रेड सी' इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में देखा गया था। इस दौरान उन्होंने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर बात की। रणबीर ने बताया कि फिलहाल फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा इसके दूसरे पार्ट की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग 2027 में शुरू होगी, जिसका मतलब है कि फैंस को इस फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए और लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
Ranbir Kapoor confirms again that Animal is going to have 3 parts
— 𝙑 ♪ (@RKs_Tilllast) December 8, 2024
1. Animal Park
2. Animal Kingdom
much awaited 🥵#RanbirKapoor pic.twitter.com/Ve9NIdekJx
रणबीर कपूर ने यह भी खुलासा किया कि फिल्म के दूसरे पार्ट में अभिनेता बॉबी देओल का रोल नहीं होगा, जिससे उनके फैंस थोड़े मायूस हो सकते हैं। हालांकि, फिल्म का तीसरा पार्ट भी आएगा, और संदीप रेड्डी वांगा इसे तीन भागों में बनाने का इरादा रखते हैं।
इसके अलावा, रणबीर कपूर इस फिल्म में डबल रोल में नजर आने वाले हैं, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपये की कमाई की थी, और अब उम्मीद की जा रही है कि इसके अगले पार्ट्स और भी बड़ी सफलता हासिल करेंगे।