रणबीर कपूर ने सौरव गांगुली के साथ ईडन गार्डंस पर खेला मैच, खूब लगाए चौके छ्क्के
Monday, Feb 27, 2023-02:15 PM (IST)
मुंबई. एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस समय एक्टर फिल्म के प्रमोशन में बिजी में हैं। हाल ही में रणबीर फिल्म को प्रमोट करने के लिए कोलकाता पहुंचे, जहां एक्टर ने ईडन गार्डंस में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ एक फ्रेंडली मैच खेला। इस दौरान रणबीर कपूर सौरव गांगुली की गेंदों पर खूब छ्क्के चौके लगाते नज़र आए। रणबीर कपूर की टीम का नाम मक्कार एलेवन था और सौरव गांगुली की टीम का नाम झूठी एलेवन दोनों की टीमें मैदान में भिड़ीं। वहां फैंस की काफी थे। मैच के बाद रणबीर कपूर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वो सौरव गांगुली की बायोपिक में काम नहीं कर रहे हैं।
रणबीर कपूर ने कहा- 'मुझे लगता है दादा जीते जागते लेजेंड हैं। वो सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लेजेंड हैं। उन पर बनने वाली बायोपिक बेहद स्पेशल होगी। बदकिस्मति से मुझे ये फिल्म ऑफर नहीं हुई है। मुझे लगता है कि मेकर्स लव फिल्म्स इस फिल्म की कहानी अभी भी लिख रहे हैं।'
इस दौरान रणबीर कपूर ने किशोर कुमार की बायोपिक में काम करने की खबर दी। उन्होंने कहा- 'मैं 11 सालों से किशोर कुमार की बायोपिक पे काम कर रहा हूं। मैं इस फिल्म को अनुराग बसु के साथ मिलकर लिख रहा हूं। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि ये मेरी अगली बायोपिक होगी। पर मैंने अभी तक दादा के ऊपर जो बायोपिक बन रही है उसके बारे में कुछ सुना नही है। इसलिए मुझे पता नहीं है।