सादगी में भी स्टाइल! चर्चा में रणदीप और लिन का नया फोटोशूट, लोगों को खूब भा रही कपल की ट्रेडिशनल केमिस्ट्री
Wednesday, Sep 03, 2025-01:19 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम इंडस्ट्री के क्यूट कपल्स में से एक हैं। हाल ही में दोनों ने एक नया फोटोशूट करवाया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस फोटोशूट के ज़रिए दोनों ने भारतीय त्योहारों की खूबसूरती और परंपरा को बेहद खास अंदाज़ में पेश किया है। तस्वीरों में उनकी सादगी फैंस का खूब दिल जीत रही है।
फोटोशूट में रणदीप हुड्डा ने सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा पहना है, जो उन्हें एक सिंपल लेकिन गरिमामय लुक दे रहा है।
वहीं, लिन लैशराम ने लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं, जिसमें सुनहरी धारियां, गजरा और माथे पर सिंदूर उनकी सुंदरता को और निखार रहे हैं। यह तस्वीरें देखकर ऐसा लगता है जैसे किसी पेंटिंग को जीवंत कर दिया गया हो।
फोटोशूट में दिख रही पुरानी लकड़ी की खिड़कियों से आती रोशनी, चारों ओर हरियाली, और घर जैसा माहौल इस शूट को और खास बना देता है। त्योहारों की रौनक, भारतीय संस्कृति, और कपल के बीच का प्यार इन तस्वीरों से साफ झलकता है।
फैंस ने बरसाया प्यार
इन तस्वीरों पर रणदीप हुड्डा के फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं। लोग रणदीप और लिन की केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं। कई फैंस ने कहा कि यह जोड़ी सच में प्यारी और रियल लगती है।
कौन हैं रणदीप की पत्नी लिन लैशराम?
बहुत से लोग अब जानना चाहते हैं कि रणदीप हुड्डा की पत्नी लिन लैशराम कौन हैं। तो आपको बता दें कि लिन एक एक्ट्रेस, मॉडल और बिजनेसवुमन हैं। वह नॉर्थ-ईस्ट इंडिया से ताल्लुक रखती हैं और कई हिंदी फिल्मों व वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं।