जब अनुष्का-विराट ने पहली बार घर पर बैठाए गणपति बप्पा, ''विरुष्का'' के ट्रेडिशनल अवतार ने जीता सबका दिल

Tuesday, Aug 26, 2025-02:19 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली न सिर्फ अपने-अपने क्षेत्रों में बेहद सफल हैं, बल्कि एक आदर्श कपल के तौर पर भी लोगों के दिलों में खास जगह रखते हैं। दोनों की जोड़ी को उनके फैंस खूब पसंद करते हैं, और यही वजह है कि जब इस कपल ने अपने घर पर पहली बार गणपति बप्पा की स्थापना की, तो वह पल उनके चाहने वालों के लिए भी बेहद खास बन गया। वहीं, अब देश में इन दिनों गणेश चतुर्थी के मौके पर कपल की पुरानी गणपति सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

PunjabKesari


अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने साल 2023 में अपने घर पर पहली बार गणपति बप्पा की स्थापना की थी और कपल अपने ट्रेडिशनल लुक से सबका खूब दिल जीतता नजर आया था। इस दौरान अनुष्का नारंगी और ऑफ व्हाइट साड़ी के साथ ज्वेलरी सेट पहने बेहद ही खूबसूरत लगी थीं।

PunjabKesari

 

वहीं, विराट व्हाइट कुर्ता पैजामा में काफी डेशिंग दिखे थे। अब गणेश चतुर्थी के मौके पर कपल की इन पुरानी तस्वीरों को फिर से वायरल किया जा रहा है और फैंस इन पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

PunjabKesari
बता दें, अनुष्का शर्मा इन दिनों फिल्मों से दूर मम्मी ड्यूटी में बिजी हैं। अनुष्का इस समय पति विराट कोहली, दोनों बच्चों वामिका कोहली और अकाय कोहली के साथ लंदन में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News