सनी लियोनी ने पति और बच्चों संग घर पर मनाई गणेश चतुर्थी, ट्रेडिशनल अवतार में नजर आया पूरा परिवार

Friday, Aug 29, 2025-05:15 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने इस साल गणेश चतुर्थी को बेहद पारंपरिक और पारिवारिक अंदाज में मनाया। उन्होंने अपने पति डैनियल वेबर और तीनों बच्चों निशा, आशेर और नूह के साथ मिलकर घर पर गणपति बप्पा का स्वागत किया। इस खास मौके की तस्वीरें सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।

SnapInsta


ट्रेडिशनल अवतार में नजर आया पूरा परिवार

त्योहार के मौके पर सनी लियोनी का पूरा परिवार ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आया। सनी ने ब्राइट येलो कलर का ट्रेडिशनल आउटफिट पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं। उनके पति डैनियल सफेद कुर्ता-पायजामा में नजर आए। बच्चों ने भी पारंपरिक पोशाकें पहनीं – बेटे नूह और आशेर ने सफेद कुर्ता-पायजामा और बेटी निशा ने गोल्डन ड्रेस पहने क्यूट दिखीं।

SnapInsta

 

घर में हुआ सुंदर डेकोरेशन

सनी ने तस्वीरों के जरिए गणपति स्थापना के समय के पूरे माहौल को फैंस से शेयर किया। घर को फूलों से सजाया गया और गणेश जी की मूर्ति एक खूबसूरत पृष्ठभूमि में स्थापित की गई थी। तस्वीरों में सनी अपने बच्चों और पति के साथ गणेश जी के सामने खड़ी दिख रही हैं।

SnapInsta

बच्चों को मूर्ति के पास दीयों की सजावट करते हुए भी देखा जा सकता है। सनी के बच्चे ज़मीन पर बैठकर पूजा की सजावट भी करते नजर आए। 

SnapInsta

सनी लियोनी की इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर फैंस का खूब सारा प्यार मिल रहा है। फैंस ने न केवल उन्हें गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं बल्कि उनकी फैमिली बॉन्डिंग और श्रद्धा की भी तारीफ की। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News