हेमा मालिनी ने घर पर किया बप्पा का भव्य स्वागत, बेटी संग ट्रेडिशनल आउटफिट में दीं फेस्टिव वाइब्स

Thursday, Aug 28, 2025-12:14 PM (IST)

मुंबई. हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में गणेश चतुर्थी की खूब धूम देखने को मिल रही है। सेलेब्स बड़ी धूमधाम और श्रद्धाभाव से अपने घरों में बप्पा का स्वागत कर रहे हैं। वहीं, इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी हर साल की तरह इस बार भी अपने आवास पर पूरे श्रद्धा भाव से गणपति बप्पा की स्थापना की। इस शुभ अवसर पर उनकी बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल भी उनके साथ मौजूद रहीं। मां-बेटी की इस खूबसूरत जोड़ी ने न केवल भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की, बल्कि इस पर्व को खास अंदाज़ में मनाया, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

पारंपरिक परिधानों में दिखीं हेमा और ईशा

गणेश चतुर्थी के इस विशेष अवसर पर हेमा मालिनी और ईशा देओल दोनों ने बेहद सुंदर पारंपरिक वस्त्र पहने।

PunjabKesari

 

ईशा को ब्लू कलर के एथनिक आउटफिट में देखा गया, जिसमें उन्होंने न्यूड मेकअप और खुले बालों के साथ सिंपल लेकिन बेहद दिलकश लुक अपनाया।

PunjabKesari

वहीं हेमा मालिनी येलो और ग्रीन आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगीं। उनकी सादगी और गरिमा ने फैंस को एक बार फिर उनका दीवाना बना दिया।

 

PunjabKesari

 

गणपति बप्पा की पूजा के बाद हेमा और ईशा दोनों ने भगवान गणेश की मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर कैमरे के सामने पोज दिए। इन दोनों की मुस्कुराती तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस इनकी सादगी और ट्रेडिशनल अवतार की खूब तारीफ कर रहे हैं।

PunjabKesari

 

फैंस कर रहे तारीफों की बारिश

ईशा देओल की सुंदरता, खासकर उनके सादे लुक में, फैंस को बेहद भा रही है। वहीं हेमा मालिनी की पारंपरिक और गरिमामयी उपस्थिति ने लोगों का दिल जीत लिया है। इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं और मां-बेटी की इस जोड़ी को "प्योर इंडियन ट्रेडिशन" का प्रतीक बता रहे हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News