बॉक्स ऑफिस पर John Cena के साथ रणदीप हुड्डा धमाका करेंगे धमाका, 'मैचबॉक्स' में एक्टर का दिखा जबरदस्त एक्शन
Friday, Jan 24, 2025-01:16 PM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड के दमदार एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। खबर है कि रणदीप हुड्डा हाॅलीवुड फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में रणदीप मशहूर एक्शन स्टार और रेसलर जॉन सीना के साथ हाथ मिलाया है, जिस कारण फैंस के बीच काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है। दोनों हॉलीवुड फिल्म मैचबॉक्स में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार रणदीप हुड्डा की 'मैचबॉक्स' एक्शन से भरपूर होने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग बुडापेस्ट में हो रही है जो हंगरी की राजधानी है। मशहूर निर्देशक सैम हार्ग्रेव इस फिल्म को बना रहे हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणदीप हुड्डा ने कहा-'सैम के साथ फिर से काम करने को लेकर उत्साहित हूं। एक्सट्रैक्शन के दौरान हमारा अनुभव शानदार रहा। सैम एक्शन और हाई-ऑक्टेन कहानियों के मास्टर हैं। बुडापेस्ट में टीम के साथ जुड़कर खुशी हो रही है।'
सैम हार्ग्रेव एक्सट्रैक्शन 1 और 2 के डायरेक्टर के रूप में मशहूर हैं। वह एवेंजर्स: एंडगेम, इनफिनिटी वॉर, थॉर राग्नारोक, और सुसाइड स्क्वाड जैसी फिल्मों के स्टंट और एक्शन के लिए जाने जाते हैं। यह रणदीप की दूसरी अमेरिकी फिल्म और चौथी इंटरनेशनल फिल्म है।
काम की बात करें तो रणदीप इस समय गोपीचंद मलिनेनी द्वारा निर्देशित फिल्म 'जाट' की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में रणदीप के साथ इस फिल्म में सनी देओल नजर आएंगे। यह फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रोड्यूसर्स - मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्टरी द्वारा बनाई जा रही है। इसके अलावा रणदीप जल्द ही विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।