''आजाद'' की बॉक्स ऑफिस पर ठंडी ओपनिंग, पहले दिन की बस इतनी कमाई

Friday, Jan 17, 2025-04:25 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन ने फिल्म 'आजाद' से बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग की शुरुआत की है। ये फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसका मुकाबला कंगना रनौत की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' से हो रहा है। हालांकि, दोनों फिल्मों का कुछ खास चर्चा नहीं है और ओपनिंग डे पर खास कलेक्शन की उम्मीद नहीं है। अब हम जानते हैं कि फिल्म 'आजाद' पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है।

PunjabKesari

'आजाद' का पहले दिन कलेक्शन कितना हो सकता है?

फिल्म 'आजाद' का निर्देशन प्रसिद्ध फिल्म निर्माता अभिषेक कपूर ने किया है। इसमें अमन, राशा , अजय देवगन और डायना पेंटी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिव्यू मिला है, लेकिन दर्शकों की कसौटी पर यह उतनी असरदार नहीं दिख रही। दिन के तीन बजे तक फिल्म का कलेक्शन महज 23 लाख रुपये ही हुआ था। हालांकि, रात 10.30 बजे के बाद फाइनल आंकड़े अपडेट होंगे, लेकिन फिल्म की ओपनिंग काफी कमजोर नजर आ रही है।

PunjabKesari

पहले दिन के आंकड़े और स्थिति

'आजाद' का बजट लगभग 50 करोड़ रुपये था और यह एक घोड़े पर आधारित कहानी है। पहले दिन के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म दिन के पहले हिस्से में 50 लाख भी कमा नहीं पाई है। हालांकि, रात के शो में कलेक्शन थोड़ा बढ़ सकता है, लेकिन एक करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद भी कम ही है। फिल्म की ओपनिंग बेहद ठंडी रही है, जिससे यह बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन कमजोर साबित हो रही है।

PunjabKesari

'इमरजेंसी' से क्लैश का असर

'आजाद' को कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' से क्लैश का नुकसान हुआ है। 'इमरजेंसी' पहले दिन अच्छा कलेक्शन कर रही है और इसका कलेक्शन 3 से 4 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है। इसके अलावा, फिल्म को 'पुष्पा 2' जैसे पुरानी हिट मूवी की भी चुनौती का सामना करना पड़ा है, जो पहले से सिनेमाघरों में चल रही है। ऐसे में यह नई स्टार कास्ट वाली फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने में असफल रही है। अब वीकेंड पर यह फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है, यह देखने वाली बात होगी।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News