OTT पर दस्तक देगी रानी की Mrs Chatterjee vs Norway, जानिए कब और कहां होगी रिलीज
Friday, May 12, 2023-03:44 PM (IST)

मुंबई। रानी मुखर्जी ने अपनी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में दमदार एक्टिंग से लोगों को रोने पर मजबूर कर दिया था। फिल्म को क्रिटिक्स से खूब सराहना भी मिली थी। एक्ट्रेस ने इस फिल्म के जरिए एक लंबे समय के बाद सिलवर स्क्रीन पर वापसी की थी। फिल्म में रानी ने एक मां का रोल प्ले किया था, जो अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं।
भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास क्लेकशन नहीं कर पाई थी, लेकिन रानी की एक्टिंग की हर ओर तारीफ हुई थी। अब शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की रिलीज की घोषणा कर दी है। प्लेटफॉर्म ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की अपडेट शेयर करते हुए बताया कि ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ 12 मई से नेटफ्लिक्स पर यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की स्ट्रीमिंग अपडेट शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, "एक निडर मां, अपने बच्चों के प्रति उसका अटूट प्यार और एक लगातार चलने वाला संघर्ष। मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में रानी मुखर्जी को दुनिया से रूबरू होते हुए देखें, नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दी गई है।”