आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में महिला आयोग पहुंचे रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मखीजा

Thursday, Mar 06, 2025-03:35 PM (IST)

मुंबई. कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट' पर की गई अपमानजनक टिप्पणी का मामला अभी थमा नहीं है। इस मामले में लगातार जांच चल रही है। इसी सिलसिले में अपूर्वा मुखीजा और रणवीर अल्लाहबादिया अपने बयान दर्ज कराने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग पहुंचे हैं।

 

सूत्रों ने बताया कि शो के निर्माता सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी तथा कॉमेडियन जसप्रीत सिंह और यूट्यूबर आशीष चंचलानी के वकील भी पैनल के समक्ष पेश हुए। आयोग ने शो में इलाहाबादिया, मखीजा, रैना, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी द्वारा की गई अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया था और उन्हें तथा पुजारी और बोथरा को तलब किया था।


रैना के शो में माता-पिता और यौन संबंधों पर टिप्पणी करने के लिए इलाहाबादिया के खिलाफ कई प्राथमिकियां दर्ज कराई गई हैं। हालांकि उच्चतम न्यायालय ने इलाहाबादिया को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है। न्यायालय ने साथ ही टिप्पणियों को ‘‘अश्लील'' करार देते हुए कहा कि उनका ‘‘ दिमाग गंदा'' है जो समाज को शर्मसार करता है।

क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि 'इंडियाज गॉट लैटेंट' कॉमेडी शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से मां-बाप को लेकर अश्लील सवाल पूछा था इसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया था।  पुलिस ने इस शो में मौजूद कई लोगों को समन जारी किया था। इस मामले में रणवीर अल्लाहबादिया ने सार्वजिनिक तौर से माफी मांगी थी।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News