Bigg Boss 19: शहनाज गिल के भाई शहबाज ने सीक्रेट रूम से वायरल तस्वीर पर तोड़ी चुप्पी, वीडियो शेयर कर दिखाई असलीयत
Wednesday, Aug 27, 2025-02:42 PM (IST)

मुंबई. बिग बॉस 19 की शुरुआत के साथ ही शो में ट्विस्ट और चर्चाओं का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। शो के पहले ही दिन सीक्रेट रूम की झलक दिखाई गई और इसमें फरहाना भट्ट को भेजा गया, जो शुरुआती एलिमिनेशन के बाद वहां पहुंचीं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा को कथित रूप से सीक्रेट रूम में बैठे हुए दिखाया गया। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि शायद शहबाज को शो के मेकर्स ने सीक्रेट रूप से शो में शामिल कर लिया है। वहीं, अब शहबाज ने इन सब अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है।
Shehbaz Badesha is all set To Enter the House Through Secret Room Task ✅#BiggBoss #BiggBoss19 #BB19 #BBSeason19 #SalmanKhan #BiggBossUpdates#ElvishYadav #Systumm #AbhishekMalhan #FukraInsaan #MunawarFaruqui #SidharthShukla #ShehnaazGill#RajatDalal #GorrilaGang #ManveerGurjar pic.twitter.com/Zewd1e2Jm2
— BB19 Tak (@BB19Tak) August 25, 2025
शहबाज बदेशा ने अफवाहों पर दी सफाई
शहबाज बदेशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए सफाई दी है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा: “मैं कहीं भी किसी सीक्रेट रूम में नहीं हूं। मैं वहीं हूं जहां आप मुझे देख रहे हैं।” उन्होंने अपने कमरे का वीडियो भी दिखाया और मजाकिया लहजे में कहा: "ये है मेरा सीक्रेट रूम।"
This is secret room 🧿 @HotstarReality @ColorsTV #ShehbazBadesha pic.twitter.com/KtW5p5tR42
— Shehbaz Badesha (@ShehbazBadesha) August 26, 2025
स्टेज पर आने और वोटिंग के लिए जताया आभार
शहबाज ने वीडियो में शो में अपनी उपस्थिति को लेकर खुशी जाहिर की और उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उन्हें वोट किया। उन्होंने कहा:
“आप सभी ने मुझे बहुत प्यार दिया, जब मैं स्टेज पर आया। आपके एक-एक वोट मेरे लिए लाखों के बराबर हैं। और सलमान सर के साथ स्टेज शेयर करना मेरे लिए बहुत बड़ा मौका था।”
ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब
शहबाज ने उन ट्रोलर्स को भी जवाब दिया जो सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर निगेटिव बातें कर रहे थे। उन्होंने कहा: “जो लोग मुझे बुरा कह रहे हैं, उन्हें कहने दो। मुझे फर्क नहीं पड़ता। जब मुझे शो में आने का असली मौका मिलेगा, मैं पूरी मेहनत से आपको एंटरटेन करुंगा और प्राउड फील कराऊंगा।”
शहबाज भले ही फिलहाल शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन ऑडियंस पोल में उन्हें जबरदस्त समर्थन मिला। हालांकि, यूट्यूबर मृदुल तिवारी को उनसे ज़्यादा वोट मिले और वे बिग बॉस 19 के घर में एंट्री करने में सफल रहे हैं।