बड़े निवेशक बने एक्टर Ranveer Singh, इस कंपनी में खरीदी 50% की हिस्सेदारी

Monday, Nov 18, 2024-12:17 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर रणवीर सिंह अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहते हैं। फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग से नाम कमाने वाले रणवीर सिंह इस वक्त एक अलग वजह को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। एक्टर ने किशोर बियानी द्वारा समर्थित पैकेज्ड फूड स्टार्टअप ‘एलीट माइंडसेट’ में 50% हिस्सेदारी खरीदी है। इस वेंचर की बाकी 50% हिस्सेदारी बियानी के भतीजे निकुंज बियानी और उनकी बेटी आशनी बियानी समर्थित मल्टी-ब्रांड प्लेटफॉर्म थिंक9 कंज्यूमर टेक्नोलॉजीज के पास है।


निकुंज बियानी के अनुसार, एलीट माइंडसेट में 50 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश किया जाएगा। को-फाउंडर के तौर पर रणवीर सिंह ने कहा, “प्रोटीन हर किसी के लिए एक आवश्यक मैक्रोन्यूट्रिएंट है… मैं भारतीय उपभोक्ताओं के लिए प्रोटीन को आसान और किफायती तरीके से उपलब्ध कराना चाहता हूं।” अब रणवीर ने इस स्टार्टअप में कुल कितना  निवेश किया है, इस पर अभी तक कोई स्पष्ट आंकड़ा सामने नहीं आया है।

 

बता दें, इससे पहले रणवीर सिंह ने शुगर कॉस्मेटिक्स, वियरेबल ब्रांड बोट (boAt) और ग्रीक योगर्ट बनाने वाली कंपनी एपिगेमिया (Epigamia) में भी निवेश किया है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह को हाल ही में पत्नी व एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'सिंघम अगेन' में देखा गया था।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News