दूसरी बार मां बनने के 5 दिन बाद भारती को अस्पताल से मिली छुट्टी, पति हर्ष संग न्यूबॉर्न बेबी को घर लेकर आईं कॉमेडियन
Wednesday, Dec 24, 2025-04:51 PM (IST)
मुंबई. कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया हाल ही में दूसरे बच्चे के पेरेंट्स बने हैं। भारती ने 19 दिसंबर को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है और दूसरी बार मां बनने के 5 दिनों बाद अब उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। ऐसे में भारती अपने पति हर्ष संग न्यू बॉर्न बेबी को घर लेकर आ गई हैं। अस्पताल से घर लौटते हुए कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फोटोग्राफर विरल भयानी द्वारा शेयर किए वीडियो में देखा जा सकता है कि भारती गोला का हाथ पकड़े हुए हैं जबकि हर्ष न्यू बॉर्न बेबी को गोद में लिए दिख रहे हैं। दोनों ने कैमरे के सामने जमकर पोज दिए और कार में बैठकर अस्पताल से घर चले गए। हालांकि, इस दौरान कपल ने अपने बेटे काजू की झलक पैप्स को नहीं दिखाई।

भारती बोलीं- काजू पक चुका है
इस दौरान पैपराजी ने भारती और हर्ष से पूछा काजू कैसा है। जवाब में हर्ष ने कहा बहुत बढ़िया है। वहीं, भारती ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब काजू पक चुका है। इसके साथ ही उन्होंने कहा- 'थैंक यू सभी को। इतनी सारी दुआओं के लिए शुक्रिया। काजू बहुत अच्छे से हो गया है। अब हम उसको घर लेकर जा रहे हैं।'
बता दें, भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे और इसेक 5 साल बाद पहले बच्चे यानी बेटे गोला का स्वागत किया। वहीं, अब 3 साल बाद कपल ने अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया है, जिससे उनकी खुशियों में चार-चांद लग गए हैं।
