रणवीर सिंह की कंपनी Bold Care ने जुटाए 50 लाख डॉलर, नए स्वास्थ्य समाधानों का करेगा विकास
Thursday, Feb 13, 2025-05:52 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_50_513944831ranveer.jpg)
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की कंपनी Bold Care, जो कि एक सेक्सुअल हेल्थ और वेलनेस ब्रांड है, ने हाल ही में अपनी सीरीज ए फंडिंग राउंड में 50 लाख डॉलर (लगभग 42 करोड़ रुपये) की पूंजी जुटाई है। रणवीर सिंह, जो कि इस कंपनी के सह-संस्थापक हैं, ने इस सफलता को एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा है, जो कंपनी के विस्तार और विकास के रास्ते खोलने में मदद करेगा।
रणवीर की कंपनी Bold Care का मुख्य उद्देश्य लोगों के सेक्सुअल हेल्थ और वेलनेस को लेकर जागरूकता बढ़ाना है। इसके उत्पादों में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए सेक्सुअल वेलनेस से जुड़े विभिन्न समाधान शामिल हैं। यह ब्रांड पूरी तरह से वैज्ञानिक अनुसंधान और ग्राहक की जरूरतों पर आधारित उत्पादों का निर्माण करता है, जो उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।
कंपनी ने कहा कि नए फंड का इस्तेमाल अनुसंधान और विकास को मजबूती देने, डिजिटल मंचों पर उपस्थिति बढ़ाने और पुरुषों व महिलाओँ के लिए नए स्वास्थ्य समाधान विकसित करने में होगा। दिसंबर 2024 में बोल्ड केयर ने 100 करोड़ रुपये के वार्षिक राजस्व (एआरआर) के आंकड़े को पार कर लिया है, वित्त वर्ष 2023-24 में इसका टर्नओवर 32.9 करोड़ रुपये था
रणवीर सिंह का योगदान
रणवीर सिंह, जो खुद इस कंपनी के सह-संस्थापक हैं, ने हमेशा इसे एक बेहतरीन अवसर के रूप में देखा है। वे मानते हैं कि सेक्सुअल हेल्थ और वेलनेस जैसे विषयों पर चर्चा करना समाज के लिए जरूरी है और वे इस दिशा में बदलाव लाने का हिस्सा बनना चाहते हैं। रणवीर ने अपने ब्रांड के माध्यम से इस क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।