साउथ की इस एक्ट्रेस के कायल हैं रणवीर, तारीफ में कहीं ये बातें

Monday, Feb 18, 2019-01:14 PM (IST)

मुंबई: एशिया विजन मूवी अवॉर्ड्स का 13वां एडिशन कल दुबई में आयोजित हुआ। यहां बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स को एक साथ देखा गया। इस मौके पर रणवीर सिंह, कियारा आडवाणी, धनुष, आयुष्मान खुराना, तृषा कृष्णन, टोविनो थॉमस और विजय सेतुपति सहित कई बॉलीवुड और साउथ के स्टार्स शामिल हुए।

PunjabKesari

रणवीर सिंह को फिल्म पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी के रोल के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला। वहीं धनुष को उनकी फिल्म वडा चेन्नई के लिए बेस्ट एक्टर के लिए अवार्ड मिला, जबकि त्रिशा को उनकी नवीनतम फिल्म 96 का अवार्ड मिला।

PunjabKesari

जब स्टेज पर रणवीर अवॉर्ड लेने गए तब उन्होंने स्पीच में साउथ एक्ट्रेस तृषा की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा, 'तृषा जी, सबसे अद्भुत आर्टिस्ट है, मैं उनकी बहुत प्रशंसा करता हूं।" इसके अलावा उन्होंने धनुष की भी प्रशंसा की। इस शो से इन तीनों की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसे देख लग रहा है कि इन तीनों में काफी अच्छी बॉन्डिंग है। 

PunjabKesari

 


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News