''मुजरा देखने जाओ..Hera Pheri 3 के बाबू राव ने क्यों कही ये बात? थिएटर में रिक्लाइनर सीटों पर परेश रावल का फूटा गुस्सा
Tuesday, Jul 01, 2025-10:56 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल हमेशा अपनी बेबाक राय और शानदार अभिनय के लिए मशहूर रहे हैं। उन्होंने कई फिल्मों में यादगार किरदार निभाए, लेकिन उनका बाबू राव का रोल फिल्म हेरा फेरी में इतना पॉपुलर हुआ कि फैंस आज भी उस किरदार को याद करते हैं। अब हेरा फेरी 3 को लेकर उनके फैंस में एक नई उम्मीद जगी है। पहले, परेश रावल ने फिल्म से खुद को दूर करने की घोषणा की थी, लेकिन अब फिर उन्होंने फिल्म में अपनी वापसी कंफर्म कर दी है। इसी बीच अब हाल ही में एक्टर ने रिक्लाइनर सीटों पर अपनी राय रखी है।
हाल ही में एक पॉडकास्ट में परेश रावल ने सिनेमाघरों में रिक्लाइनर सीटों के बढ़ते चलन पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक्टर का मानना है कि इन सीटों का फिल्मों की एंटरटेनमेंट को देखने के तरीके पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
परेश रावल ने कहा, "फिल्में कभी भी लेटकर नहीं देखी जातीं। अगर आपको ऐसी आरामदायक स्थिति में बैठना है तो आप स्पा में जा सकते हैं या फिर मुजरा देखने जा सकते हैं।" उनका यह बयान इंटरनेट पर वायरल हो गया और लोगों में इस पर चर्चा शुरू हो गई।
एक्टर के अनुसार, रिक्लाइनर सीटों का बढ़ता चलन थिएटर में दर्शकों की सक्रियता और फोकस को कम करता है। उन्होंने यह भी कहा कि सिनेमाघरों में इस तरह की सीटों के होने से दर्शकों के बीच एक आलसी रवैया फैलता जा रहा है।
उनका मानना है कि फिल्म देखने के लिए सही ध्यान और फोकस होना जरूरी है, और रिक्लाइनर सीटें इस अनुभव को कमजोर कर देती हैं।
बता दें, फिल्म 'हेरा फेरी 3' में परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ फिर से नजर आएंगे, जो कि फिल्म की स्टारकास्ट को और भी खास बनाता है। अब फैंस को यह तिकड़ी फिर से पर्दे पर देखने को मिलेगी और इससे फिल्म की चर्चा और भी तेज हो गई है।