Deepika की बेटी को देखने के लिए बेताब हुईं बुआ, भतीजी की झलक पाने अस्पताल पहुंची रणवीर की बहन, वीडियो वायरल
Tuesday, Sep 10, 2024-11:40 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 8 सितंबर को पहले बच्चे के पेरेंटेस बने हैं। एक्ट्रेस ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है, जिसका स्वागत कर कपल की खुशी का कोई ठिकाना नही है। करीबी रिश्तेदारों से लेकर इंडस्ट्री के दोस्त तक उनके पेरेंट्स बनने पर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच रणवीर सिंह की बहन अपनी भतीजी की झलक देखने अस्पताल पहुंची, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दीपिका पादुकोण और उनकी बेबी गर्ल दोनों ही स्वस्थ हैं और अभी अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं हुई हैं। ऐसे में दीपिका की ननद अपनी न्यू बॉर्न भतीजी को देखने और अपनी भाभी का हालचाल लेने HM अस्पताल पहुंची है।
फोटोग्राफर पल्लव पालीवाल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनका शेयर किया है, जिसमें रणवीर की बहन रीतिका की गाड़ी अस्पताल के बाहर नजर आ रही है।
बता दें, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में शादी रचाई थी और अब शादी के 6 साल बाद पहले बच्चे का स्वागत किया है। बेटी के पेरेंट्स बनकर दीपवीर की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।