रणवीर शौरी का 10 साल का लाडला हारून कोरोना पॉजिटिव, गोवा में हॉलिडे मनाने गए थे बाप-बेटा

Tuesday, Dec 28, 2021-05:42 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. देश-विदेश में न्यू वेरिएंट की दहशत के बीच कोरोना वायरस का खतरा भी अभी टला नही है। इस वायरस के मामले देश में फिर से जोर पकड़ने लगे हैं। वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी इसके मामले फिर से सामने आने लगे हैं। अब हाल ही में एक्टर रणवीर शौरी के बेटे हारून कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसकी जानकारी उन्होंने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी है।

PunjabKesari

 

रणवीर शौरी ने ट्वीट करते हुए बताया 'मैं और मेरा बेटा हारून हॉलिडे मनाने गोवा गए थे और मुंबई की फ्लाइट वापस पकड़ने से पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हम दोनों में कोई लक्षण नहीं हैं और तुरंत खुद को आगे की जांच होने तक क्वॉरंटाइन कर लिया है। यह वेव रियल है।'


बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, सीमा खान और शनाया कपूर जैसी एक्ट्रेसेस भी कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। हालांकि कुछ दिनों के इलाज और ऐतिहात के बाद इन्होंने इस वायरस को मात दे दी है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News