'कौन किसे डेट कर रहा..किसे धोखा दे रहा.. शमिता संग ब्रेकअप की बातों पर राकेश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- क्या हम थोड़ा बदल सकते हैं?
Saturday, Jul 09, 2022-12:28 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. रियलिटी शो बिग बॉस से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में आए शमिता शेट्टी और राकेश बापट बीते कुछ दिनों से अपने ब्रेकअप को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। लोग आए दिन उनके ब्रेकअप को लेकर तरह-तरह की बातें बनाते नजर आते हैं। इन सब बातों से परेशान राकेश बापट ने हाल ही में अपनी चुप्पी तोड़ी है और हेटर्स को करारा जवाब दिया है। एक्टर का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
राकेश बापट ने इंस्टाग्राम पर अपनी शर्टलेस तस्वीर शेयर कर लिखा- "कौन किसे डेट कर रहा है?
कौन किसे धोखा दे रहा है?
किसने क्या पहना है?
किसका परिवार अच्छा है और किसका बुरा?
उन्होंने आगे लिखा- बनाम दुनिया में मेरा क्या योगदान है जहां मैं रहता हूं?
मेरे खुद के लिए मेरी दूर दृष्टि क्या है, मेरे परिवार के लिए क्या है और मैं दूसरों की कैसे मदद कर सकता हूं?
मेरे लॉन्ग टर्म गोल्स क्या हैं। मैं निजी तौर पर कितना खर्च करता हूं और मैं इन्हें बचा कैसे सकता हूं।
मुझे क्या चीजें सीखने की जरूरत हैं। मैं खुद को बेहतर कैसे कर सकता हूं?"
"क्या हम अपने लिए इन बातों को थोड़ा बदल सकते हैं? क्या यह इतना मुश्किल है?
अगर आप मुझसे प्यार करते हैं तो इस चीज पर जरूर कोशिश करें और आपको खुद को भी इससे प्यार हो जाएगा।"
राकेश बापट के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए नेहा भसीन ने लिखा, "कहने दो, रहने दो। हर वेल्ला इंसान, उसके मुंह में जो आता है वह कहता ही रहता है। आप भी बस उन्हें कहते ही रहने दो।" यूजर्स भी एक्टर के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दें राकेश बापट और शमिता शेट्टी की मुलाकात बिग बॉस ओटीटी में हुई थी। इस दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे।