लाल परी बन 52 की मलाइका ने रैंप पर लगाई आग, शिमरी रेड मिनी ड्रेस में अपने लुक से दी सबको मात
Sunday, Nov 30, 2025-01:59 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भले ही 52 साल की हो गई हों, लेकिन खूबसूरती और बोल्डनेस के मामले में आज भी वह 25 की एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। हाल ही में मलाइका को मुंबई में आयोजित एक इवेंट में हुस्न का कहर बरपाते देखा गया। इस इवेंट से मलाइका के हॉट लुक की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मलाइका अरोड़ा ने शो में स्टाइलिस्ट ऐशले रेबेलो द्वारा तैयार की गई शिमरी रेड मिनी ड्रेस पहनी, जो उनके फिगर पर बेहद खूबसूरती से फिट हो रही थी।

ड्रेस में साइड में क्रिएटिव कट-आउट्स, बस्टियर स्टाइल का अपर सेक्शन और ऊपर से एक लंबा फ्लोई रेड रोब उनके पूरे लुक को रॉयल और ड्रामैटिक टच दे रहा है।

रैंप पर उतरते ही पूरे कॉन्फिडेंस और चार्म से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उनकी अदाएं इस बात का सबूत थीं कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक संख्या मात्र है।
