लाल परी बन 52 की मलाइका ने रैंप पर लगाई आग, शिमरी रेड मिनी ड्रेस में अपने लुक से दी सबको मात

Sunday, Nov 30, 2025-01:59 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भले ही 52 साल की हो गई हों, लेकिन खूबसूरती और बोल्डनेस के मामले में आज भी वह 25 की एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। हाल ही में मलाइका को मुंबई में आयोजित एक इवेंट में हुस्न का कहर बरपाते देखा गया। इस इवेंट से मलाइका के हॉट लुक की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मलाइका अरोड़ा ने शो में स्टाइलिस्ट ऐशले रेबेलो द्वारा तैयार की गई शिमरी रेड मिनी ड्रेस पहनी, जो उनके फिगर पर बेहद खूबसूरती से फिट हो रही थी।

PunjabKesari


ड्रेस में साइड में क्रिएटिव कट-आउट्स, बस्टियर स्टाइल का अपर सेक्शन और ऊपर से एक लंबा फ्लोई रेड रोब उनके पूरे लुक को रॉयल और ड्रामैटिक टच दे रहा है।

PunjabKesari

रैंप पर उतरते ही पूरे कॉन्फिडेंस और चार्म से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उनकी अदाएं इस बात का सबूत थीं कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक संख्या मात्र है।


 

View this post on Instagram

A post shared by Rohit Saraiya (@rohitsaraiya.official)

   


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News