ब्लैक एंड व्हाइट लहंगे में राशा थडानी ने गिराईं हुस्न की बिजलियां, आजाद एक्ट्रेस की दिलकश अदाओं पर फिदा हुए फैंस
Sunday, Jan 12, 2025-04:44 PM (IST)
मुंबई. रवीना टंडन की लाडली बेटी राशा थडानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आजाद को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। वह फिल्म आजाद से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं, जो 17 जनवरी को पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज से पहले राशा अपने अलग-अलग अंदाज से लोगों को खूब इम्प्रेस कर रही हैं। इसी बीच हाल ही में उन्होंने अपने लेटेस्ट लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।
लुक की बात करें तो इन तस्वीरों में राशा ब्लैक एंड व्हाइट लहंगे में काफी गॉर्जियस लग रही हैं।
कानों में गोल्डन इयररिंग्स, हाथों में ब्रेसलेट और हाई हाल्फ पोनी से उन्होंने लुक को कंप्लीट किया है और अपने लहंगे को लहराती हुई कैमरे के सामने दिलकश पोज दे रही हैं। फैंस को राशा का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है।
बता दें, राशा थडानी अपनी पहली फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ नजर आएंगी।
फिल्म का ट्रेलर भी जारी हो चुका है। मगर सबसे ज्यादा इस मूवी का जो हिस्सा चर्चा में है, वो है 'ऊई अम्मा' गाना। इस साॅन्ग में राशा ने हर किसी को चारों खाने चित्त कर दिया है।