पति विक्की संग एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुई ''पंजाबी बहू'' कैटरीना कैफ, फैंस को भाया एक्ट्रेस का नो मेकअप लुक

Saturday, Jan 04, 2025-09:17 AM (IST)

मुंबई: कैटरीना कैफ भले ही कुछ समय से फिल्मों में कम नजर आ रही हैं लेकिन अपने स्टाइलिश लुक्स के चलते वह सुर्खियों में छाई रहती हैं। हसीना जहां जाती हैं उनका कभी वेस्टर्न तो कभी ट्रेडिशनल लुक देखने को मिलता है।  

PunjabKesari

इवेंट में नहीं तो वह अपने एयरपोर्ट फैशन से ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल हो जाती हैं। हाल ही में न्यू ईयर में अपने लुक्स से लोगों का दिल जीतने वाली पंजाबी बहू कैटरीना को शुक्रवार शाम पति विक्की कौशल के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया।

PunjabKesari

विक्की कौशल से शादी के बाद पंजाबी बहुरानी बनी कैटरीना एयरपोर्ट पर लाॅन्ग ड्रेस में शानदार लुक देखने को मिला। लुक की बात करें को कैटरीना ने ब्लू कलर की लाॅन्ग मैक्सी ड्रेस पेयर की थी। कैटरीना नो मेकअप लुक में भी सुंदर दिखीं। हसीना ने शेड्स से लुक को पूरा किया। वहीं विक्की कैजुअल लुक में दिखे। 

PunjabKesari


बता दें कि हमेशा अपने स्टाइल से बाजी मारने वाली कैटरीना ने  ऐसे में न्यू ईयर पर जब उन्होंने Zimmermann लेबल की व्हाइट रफल डीटेलिंग मिनी ड्रेस पेयर की थी। ड्रेस पर ब्लैक पोल्का डॉट हैं, तो स्ट्रैपी हॉल्टर नेकलाइन के साथ बना फ्लावर पैटर्न कमाल का लगा। 

PunjabKesari

 वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल छावा फिल्म में काम करते नजर आएंगे। कैटरीना कैफ की पाइपलाइन में भी कुछ फिल्में हैं।

PunjabKesari

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News