ग्रेजुएट हुईं रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी, ब्लू कोट और कैप पहने फ्रेंडस के साथ हैप्पी पोज देती दिखीं स्टार किड
Sunday, May 28, 2023-01:15 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने भले ही अभी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू नहीं किया, लेकिन वह अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। सोशल मीडिया पर स्टार किड की तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जिनके साथ राशा अक्सर अपनी ब्यूटीफुल तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में रवीना की बेटी ने ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिया है और उन्हें डिग्री मिल गई है। राशा थडानी ने अपने स्कूल के आखिरी दिन की तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गईं।
राशा थडानी ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल ने अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है। स्कूल के आखिरी दिनों की तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस की बेटी ने कैप्शन में लिखा- 'स्कूल आउट।'
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रवीना की लाडली ब्लू कलर का कोट और सिर पर कैप लगाए बेहद खूबसूरत लग रही है और ग्रेजुएट होने पर बेहद खुश हैं।
अन्य फोटोज में राशा अपनी फ्रेंड्स के साथ हैप्पी पोज देती नजर आ रही हैं। फैंस राशा थडानी की इन तस्वीरों को देख काफी खुश हो रहे हैं और उन्हें ग्रेजुएशन कंप्लीट करने पर बधाई दे रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राशा थडानी डायरेक्टर अभिषेक कपूर की एक फिल्म करने जा रही हैं। इस फिल्म के जरिए उनके साथ अजय देवगन के भांजे अमन देवगन भी डेब्यू करेंगे। हालांकि, इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है।