दिल्ली में आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भड़कीं रवीना टंडन, बोलीं-बेचारे को दोषी ठहराना गलत

Tuesday, Aug 12, 2025-10:27 AM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस रवीना टंडन अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने दिल्ली में अवारा कुत्तों को लेकर सुनाए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जताई है। दरअसल, हाल ही में अदालत ने आदेश दिया है कि आठ हफ्तों के सभी आवारा कुत्तों को पकड़ कर विशेष आश्रय स्थलों में रखा जाए। कोर्ट के इस फैसले पर अब रवीना टंडन ने अपनी राय रखी है। 


रवीना टंडन जानवरों से प्यार करती हैं। ऐसे में उन्होंने कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा, 'आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या के लिए इन बेचारे कुत्तों को दोषी ठहराना गलत है। अगर स्थानीय निकायों ने टीकाकरण और नसबंदी अभियान को ठीक से चलाया होता, तो यह नौबत नहीं आती। स्थानीय निकायों को अपने इलाके के आवारा कुत्तों की जिम्मेदारी लेनी होगी। नसबंदी आज की सबसे बड़ी जरूरत है।'
क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने

बता दें, सुप्रीम कोर्ट के जज जेबी पारदीवाला और आर महादेवन की बेंच ने आदेश दिया कि आवारा कुत्तों को पकड़ कर विशेष आश्रय स्थलों में डालने पर किसी व्यक्ति या संगठन को बाधा डालने की अनुमति नहीं होगी। अगर कोई ऐसा करता है तो उनके खिलाफ अवमानना कार्रवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि दिल्ली में अवारा कुत्तों से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए। शिकायक के बाद कुत्ते को पकड़ा जाए।

रवीना टंडन का वर्कफ्रंट

रवीना टंडन के काम की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगी। फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी, लारा दत्ता और संजय दत्त जैसे अहम किरदार नजर आएंगे।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News