'' उन्होंने पान मसाला नहीं, इलाइची का एड किया..कंज्यूमर कोर्ट में सलमान के वकील ने दी सफाई, यूं किया एक्टर का बचाव

Saturday, Nov 29, 2025-05:54 PM (IST)

मुंबई. पान मसाला का विज्ञापन करने को लेकर सलमान खान के खिलाफ कुछ हफ्तों पहले एक शिकायत दर्ज हुई थी, जिसमें कोटा बीजेपी लीडर और वकील इंदर मोहन सिंह हनी ने बड़े आरोप लगाए थे और कहा था सलमान खान और पान मसाला कंपनी जनता को गुमराह कर रही है, क्योंकि 5 रुपये के पाउच में असली केसर का इस्तेमाल मुमकिन नहीं है। वहीं, अब सलमान खान की तरफ से वकील ने कोर्ट में इस मामले को लेकर सफाई दी है।


सलमान खान के वकील ने कोर्ट में कहा कि पान मसाला विज्ञापन मामले में उनके क्लाइंट को बेवजह परेशान किया गया है। वकील का कहना है कि एक्टर ने पान मसाला का विज्ञापन नहीं किया। इसके बजाय सलमान ने इलायची का एड किया है। 

 

पान मसाला की कैटेगरी में नहीं आती इलायची


वकील आशीष दुबे ने कोर्ट में बताया कि सलमान खान ने गुटखा या पान मसाला का विज्ञापन नहीं किया। इसके बजाय सिल्वर-कोटेड इलायची का विज्ञापन किया। एक ऐसी चीज है, जो पान मसाला कैटेगरी में नहीं आती। 

वकील ने आगे कहा कि इससे सलमान खान के खिलाफ शिकायत की बुनियाद कमजोर हो जाती है। 

आगे सलमान खान के वकील आशीष दुबे ने यह भी कहा कि कंज्यूमर कमीशन के पास शिकायत पर कार्रवाई करने का अधिकार नहीं है। वकील ने साफ किया कि एक्टर न तो पान मसाला बनाने वाले लोगों में शामिल हैं, न ही सर्विस प्रोवाइडर। ऐसे में उन्हें इस केस में शामिल करना कानूनी तौर पर गलत है। 

बता दें, इस मामले में अब कोटा कंज्यूमर कोर्ट में 9 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News