पालतू जानवरों को लेकर Air India पर भड़कीं रवीना टंडन, दी अकासा एयर से सबक लेने की सलाह

Thursday, Oct 02, 2025-04:18 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस रवीना टंडन अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट में एयर इंडिया पर गुस्सा निकाला है। इसकी वजह है पेट्स के साथ फ्लाइट में सफर करने वाले यात्रियों के प्रति उनका व्यवहार। अपने पोस्ट में रवीना ने एयर इंडिया से गुजारिश की कि वो इस मामले में अकासा एयर से सबक सीखें।

मालूम हो कि हाल ही अकासा एयर ने 'पेट्स ऑन अकासा' नाम की सर्विस शुरू की। इसके तहत यात्री अब अकासा एयर में दो पालतू जानवर ले जा सकेंगे और इसकी बुकिंग सिर्फ 24 घंटे पहले भी हो सकेगी। अभी तक अकासा एयर में सिर्फ एक पालतू जानवर को ले जाने की परमिशन थी, पर इसे बदलकर अब दो पालतू जानवर को ले जाने की परमिशन दी गई है। 

 

इसके बाद रवीना टंडन का पोस्ट सामने आया है। एक्ट्रेस ने अपने X पर पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'एयर इंडिया सीख लो। कभी-कभी आप सभी पालतू जानवरों के पैरेंट्स को बहुत असुविधा में डाल देते हैं। हमारे बेबी फ्लाइट में ज्यादातर यात्रियों से बेहतर व्यवहार करते हैं।'

 

बता दें, रवीना टंडन एनिमल लवर हैं और उनके पास कई पालतू डॉग्स हैं। वो अक्सर डॉग्स को लेकर पोस्ट करती रहती हैं। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News