राम चरण ने पूरी की कैंसर पीड़ित फैन की ख्वाहिश, सुजैन खान के बाद बड़ी बहन फराह का भी हुआ तलाक..पढ़ें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें
Sunday, Feb 12, 2023-07:11 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. साउथ सुपरस्टार राम चरण हाल ही में अपने एक कैंसर पीड़ित फैन से मिले। 9 वर्षीय फैन से मिलकर एक्टर ने खूब बातें की और उसे सरप्राइज गिफ्ट भी दिया। राम चरण का ये अंदाज देखकर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान की बड़ी बहन फराह खान अली पति डीजे अकील से तलाक हो गया है। कपल ने आधिकारिक तौर अपने 24 साल के रिश्ते को खत्म कर दिया है। इसी कड़ी में पढ़ें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...
सुजैन खान के बाद बड़ी बहन फराह का भी हुआ तलाक, टूटा 24 साल पुराना रिश्ता
शोबिज की दुनिया में जोड़ियां जितनी जल्दी बनती हैं, उनती जल्दी टूट भी जाती हैं। अब तक कई बड़े कपल्स अपने जीवनसाथी से अलग हो चुके हैं। बी-टाउन में जब भी तलाकशुदा जोड़ियों का नाम आता है तो मलाइका-अरबाज, आमिर-किरण से लेकर ऋतिक रोशन और सुजैन खान का नाम सबसे ऊपर रहता है। वहीं, अब इस लिस्ट में सुजैन खान की बड़ी बहन और ज्वैलरी डिजाइनर फराह खान अली का नाम भी शामिल हो गया है। सुजैन की बहन ने पति डीजे अकील से आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया है।
सिद्धार्थ-कियारा ने दिल्ली में दिया वेडिंग रिसेप्शन
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधे। अपनी शादी में कियारा ने चटक रंग के बजाय लाइट पिंक कलर का लहंगा पहन खूबसूरत दुल्हन बनी। वहीं शुक्रवार रात कपल ने दिल्ली में अपने दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों को रिसेप्शन पार्टी दी, जहां न्यूली वेड कपल ने फिर से अपने लुक को कैजुअल रखा। पार्टी से सिड-कियारा की इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
बिजी शेड्यूल के बीच कैंसर पीड़ित फैन के मिलने पहुंचे RRR स्टार राम चरण
साउथ सुपरस्टार राम चरण की देश-दुनिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वह न सिर्फ एक्टिंग के मामले में एक दमदार हीरो हैं, बल्कि इंसानियत के मामले में भी बेहद नेक दिल इंसान हैं। हाल ही में राम चरण ने अपने एक नन्हें फैन के लिए कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं और उन्हें एक सच्चा हीरो बता रहे हैं।
'चक दे इंडिया' की बलबीर कौर उर्फ तान्या अबरोल ने रचाई शादी
बी-टाउन इंडस्ट्री में शादियों का सीजन चल रहा है। एक के बाद एक सितारा अपने जीवनसाथी संग शादी के बंधन में बंध रहा है। चक दे इंडिया फिल्म में नजर आने वाली चित्राशी रावत के बाद अब तान्या अबरोल ने भी अपने बॉयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। एक्ट्रेस ने गुरुवार 9 फरवरी को सात फेरे लेकर हमेशा के लिए आशीष वर्मा की हो गई हैं। कपल की शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
Bigg Boss 16: पांच फाइनलिस्ट में मुकाबला, शिव ठाकरे-प्रियंका चौधरी के बीच कड़ी टक्कर!
टीवी का फेमस कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। फिनाले एपिसोड को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि आखिर यह शो कौन सा कंटेस्टेंट जीतेगा। शो में बचे 5 कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन और शालीन भनोट के बीच ट्रॉफी जीतने की रेस लगी हुई है।
शादी के कुछ दिनों बाद ही पहले वाले अंदाज में लौटीं अथिया, सैलून के बाहर दिखा कैजुअल लुक
बी-टाउन स्टार्स अक्सर अपने लुक्स के चलते सुर्खियों में आ जाते हैं। उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि उनका लुक किसी को पसंद आए या न आए, वह हमेशा अपने कंफर्ट जोन को पहल देते हैं और इसी के चलते वे कई बार ट्रोल भी हो जाते हैं। अब हाल ही में न्यूलीवेड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी को एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया, जहां उनका बेहद कैजुअल लुक देखने को मिला। अब उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही चर्चा का विषय बन गई हैं।
पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन ने दिखाई दरियादिली
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपने हर अंदाज से हमेशा लोगों का दिल जीतते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टर की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। अल्लू भी अपने फैंस पर खूब प्यार लुटाते हैं और हमेशा उनकी मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं। हाल ही में जब एक्टर को पता चला कि उनके एक फैन के पिता की तबीयत खराब है तो उनसे रहा नहीं गया और मदद के लिए आगे आ गए। एक फैन पेज ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते हए अल्लू का धन्यवाद किया।
विवाद के बीच अलिया ने छिपकर रिकॉर्ड किया नवाजुद्दीन का वीडियो
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी में फिर से लड़ाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। आलिया ने नवाजुद्दीन और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद एक्टर की मां ने आलिया के खिलाफ एफईआर भी दर्ज करवाई। नवाजु की शिकायत के बाद अलिया को कोर्ट ने समन भेजा है। वहीं, अब आलिया ने नवाजुद्दीन को लेकर एक वीडियो शेयर किया है और लंबा चौड़ा नोट लिखकर चौकाने वाले खुलासे किए हैं।