Diego Borella का हार्ट अटैक से निधन, काजोल की तस्वीर पर बॉडी शेमिंग से नाराज़ हुईं मिनी माथुर..पढ़ें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें
Sunday, Aug 24, 2025-07:11 PM (IST)

मुंबई. मनोरंजन जगत से हाल ही में बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर वेब सीरीज ‘एमिली इन पेरिस’ के असिस्टेंट डायरेक्टर डिएगो बोरेला का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। डिएगो के अचानक निधन की खबर सामने आते ही उनके फैंस और इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल एक इवेंट में बॉडी शेमिंग का शिकार हुईं। मामला इतना बढ़ गया कि टीवी होस्ट और एक्ट्रेस मिनी माथुर को भी गुस्सा आ गया और उन्होंने खुलकर इसका विरोध किया। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें...
Diego Borella का हार्ट अटैक से निधन, मशहूर वेब सीरीज ‘एमिली इन पेरिस’ पर कर रहे थे काम
मनोरंजन जगत से हाल ही में बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर वेब सीरीज ‘एमिली इन पेरिस’ के असिस्टेंट डायरेक्टर डिएगो बोरेला का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई हैै। डिएगो के अचानक निधन की खबर सामने आते ही उनके फैंस और इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
Video: गर्लफ्रेंड गौरी संग आमिर खान की आउटिंग, कपल के साथ इस खास शख्स ने खींचा सबका ध्यान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्मों में अपने संजीदा अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले आमिर इन दिनों गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं। हाल ही में दोनों को पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया गया, जहां, उनके साथ एक खास शख्स की मौजूदगी ने सभी का ध्यान खींचा। इस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दूसरी बार मां बनने जा रही गौहर को पति से मिला खास सरप्राइज, जैद ने स्पेशल लेटर लिखकर अपनी बेगम के लिए जाहिर किया प्यार
टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकीं मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान ने 23 अगस्त को अपना 42वां जन्मदिन मनाया। दूसरी बार मां बनने जा रही एक्ट्रेस का ये बर्थडे बेहद खास रहा। इस खास मौके पर उन्हें जहां फैंस और दोस्तों से सोशल मीडिया पर ढेर सारी शुभकामनाएं मिलीं, वहीं उनके पति जैद दरबार ने उन्हें एक ऐसा सरप्राइज दिया, जिसने सभी का दिल जीत लिया।
तलाक की अफवाहों के बीच पत्नी संग रोमांटिक हुए अर्जुन बिजलानी, ट्रोलर्स को मिला करारा जवाब
टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर और पसंदीदा कपल्स में शुमार अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरें उड़ रही हैं कि अर्जुन अपनी पत्नी से तलाक लेने जा रहे हैं। हालांकि, अब खुद अर्जुन ने इन तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए स्थिति स्पष्ट कर दी है।
फेमस स्टार जेरी एडलर का निधन, 96 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। मशहूर एक्टर जेरी एडलर का 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से उनके फैंस और इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
निक्की मर्डर केस पर आग बबूला हुईं दिशा पटानी की बहन, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर बोलीं-धिक्कार है ऐसे मां बाप पर..
देशभर में इस वक्त निक्की मर्डर केस पर लोगों का खूब गुस्सा भड़का हुआ है। दरअसल, इस केस में दहेज के चलते ग्रेटर नोएडा में निक्की को उसके पति विपिन और ससुरालवालों ने आग लगाकर मौत के घाट उतार दिया, जिस पर लोगों के खूब रिएक्शन सामने आ रहे हैं। वहीं, अब इस मामले को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन और एक्स ऑर्मी ऑफिसर खुशबू पाटनी ने भी रिएक्टर किया है और अपना गुस्सा जाहिर किया है।
बेटी को चोरी-चोरी रिकॉर्ड करने पर चढ़ा दीपिका पादुकोण का पारा, वीडियो वायरल होने पर लोगों ने सुनाई खरी-खोटी
बॉलीवुड के चर्चित कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर प्राइवेट रहना पसंद करते हैं। जब से यह कपल माता-पिता बना है, तब से उन्होंने अपनी बेटी दुआ पादुकोण को पब्लिक और मीडिया से दूर रखने की पूरी कोशिश की है। हालांकि, हाल ही में एक घटना घटी जिसने न सिर्फ दीपिका को नाराज़ कर दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
काजोल की तस्वीर पर बॉडी शेमिंग से नाराज़ हुईं मिनी माथुर, बोलीं-"उनकी बॉडी जूम करने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई?
बॉलीवुड सितारे अक्सर अपनी पब्लिक लाइफ और हर एक अपीयरेंस के चलते चर्चा में रहते हैं। जहां उनके फैशन और स्टाइल की तारीफ होती है, वहीं कई बार ट्रोलर्स बिना किसी संवेदनशीलता के उन्हें निशाना भी बना लेते हैं। खासकर फीमेल सेलिब्रिटीज को बॉडी शेमिंग, ट्रोलिंग और अनचाही तस्वीरों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल भी इसी तरह के एक घटनाक्रम का शिकार हुईं, जब एक इवेंट में उनकी मौजूदगी को लेकर सोशल मीडिया पर बेहूदा कमेंट्स की बाढ़ आ गई। इस बार मामला इतना बढ़ गया कि टीवी होस्ट और एक्ट्रेस मिनी माथुर को भी गुस्सा आ गया और उन्होंने खुलकर इसका विरोध किया।
गोविंदा और सुनीता आहूजा का हो जाएगा तलाक? एक्टर के मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी, बताया आपस में क्या खिचड़ी पक रही
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि सुनीता ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है, जिससे उनके 38 साल पुराने रिश्ते के टूटने की अटकलें तेज हो गईं। हालांकि, अब इस पूरे मामले पर गोविंदा के मैनेजर और वकील दोनों ने स्थिति को साफ करते हुए बयान जारी किया है। आइए जानते हैं इस पूरे विवाद का सच क्या है।