Bollywood Top 10: शादी के 8 महीने बाद मां बनीं ‘पवित्र रिश्ता’ फेम श्रुति, सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट
Sunday, Mar 23, 2025-05:20 PM (IST)

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में हाल ही में CBI ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। जिसमें स्पष्ट किया गया कि सुशांत की आत्महत्या के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। साथ ही रिया चक्रवर्ती को भी क्लीन चिट मिल गई है। वहीं, मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्रुति कंवर के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है। एक्ट्रेस शादी करीब 8 महीने बाद मां बन गई हैं। उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है और इस गुड न्यूज को फैंस के साथ एक पोस्ट के जरिए शेयर किया है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
शादी के 8 महीने बाद मां बनीं ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस, घर गूंजी बेटे की किलकारी
मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्रुति कंवर के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है। एक्ट्रेस शादी करीब 8 महीने बाद मां बन गई हैं। उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है और इस गुड न्यूज को फैंस के साथ एक पोस्ट के जरिए शेयर किया है। इसके साथ ही श्रुति ने अपने बेटे का नाम भी रिवील कर किया है। इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस एक्ट्रेस को खूब बधाइयां दे रहे हैं।
कोई ठोस सबूत नहीं मिला..सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में CBI की फाइनल रिपोर्ट, रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट
14 जून 2020, बॉलीवुड और पूरे देश के लिए एक स्तब्ध कर देने वाला दिन था, जब सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए। शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या करार दिया गया, लेकिन उनके परिवार और फैंस ने इसमें साजिश और हत्या की आशंका जताई थी। परिवार और फैंस की मांग पर, अगस्त 2020 में इस केस को CBI को सौंपा गया, जिसकी जांच काफी गहराई से चली। वहीं, अब हाल ही में CBI ने इस केस में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। जिसमें स्पष्ट किया गया कि सुशांत की आत्महत्या के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है।
शूटिंग लिए पहुंचे ऋषिकेश वरुण धवन-पूजा हेगड़े ने गंगा आरती में लिया भाग, रुद्राक्ष के पौधे का किया रोपण
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए दोनों स्टार्स उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे। इसी बीच उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा समय निकालकर ऋषिकेश में गंगा आरती में भाग लिया और आध्यात्म का अनुभव किया।
'टॉयलेट एक प्रेम कथा' को जया ने बताया फ्लॉप तो प्रोड्यूसर ने किया पलटवार
दिग्गज एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक इवेंट में अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के बारे में विवादित टिप्पणी की थी और इसके टाइटल पर नाक सिकोड़ते हुए इसे 'फ्लॉप फिल्म' बताया था। अब हाल ही में जया पर पलटवार करते हुए फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने उन्हें जवाब दिया है और कहा कि एक फैन के तौर पर एक्ट्रेस से ऐसी बातें सुनना दुखद है।
घुटने में फ्रैक्चर के बाद भी शूटिंग करता रहा ये एक्टर, तस्वीर शेयर कर बोले- जितनी मुश्किलें आईं, उतना मजबूत बना
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ बेहतरीन घुड़सवारी के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में एक्टर ने तीन साल की लंबी रिकवरी के बाद एक बार फिर सैडल पर लौटकर घुड़सवारी शुरू कर दी है। इसी बीच उन्होंने शनिवार को अपनी फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर की पहली वर्षगांठ के मौके पर अपने सफर को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट साझा किया और बताया कि वह फिल्म के लिए घुड़सवारी के दौरान वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके साथ ही एक्टर ने उन सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया।
पिता बनने वाले हैं म्यूजिशियन केशव धनराज
मनोरंजन जगत से इन दिनों एक के बाद एक खुशखबरियां सामने आ रही हैं। हाल ही में जहां पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस श्रुति कंवर ने एक प्यारे से बेटे का स्वागत किया है। वहीं, अब जल्द ही सनम बैंड के ड्रमर केशव धनराज और उनकी पत्नी मार्सिया डिसूजा धनराज भी बहुत जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं। दोनों घर में नन्हें मेहमान का स्वागत करने को लेकर बेहद खुश है। हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत में संगीतकार ने पापा बनने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की।
साउथ स्टार प्रभास, बालकृष्ण और गोपीचंद के खिलाफ FIR, अवैध सट्टेबाजी एप को बढ़ावा देने का आरोप
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। हाल ही में प्रभास, नंदामुरी बालकृष्ण और गोपीचंद के खिलाफ अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट करने के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है। विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया और प्रकाश राज जैसे दिग्गज कलाकारों पर पहले ही कानूनी शिकंजा कस चुका था, और अब इस लिस्ट में तीन नए स्टार्स का नाम भी शामिल हो गया है।
अमाल मलिक के फैमिली संग सारे रिश्ते नाते तोड़ने की घोषणा के बाद पिता ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं तुम्हे प्यार करता हूं
20 मार्च को प्लेबैक सिंगर अमाल मलिक ने एक पोस्ट कर सोशल मीडिया हलचल मचा दी। उनके फैमिली संग सारे रिश्ते तोड़ने की खबर ने उनके फैंस और करीबियों को हैरान कर दिया। इसके सात ही सिंगर ने अपने डिप्रेशन से जूझने का भी खुलासा किया था. हालांकि, बाद में उन्होंने वह पोस्ट डिलीट कर दी। वहीं, अब हाल ही में इस पूरे मामले पर उनके पिता व दिग्गज संगीतकार डब्बू मलिक ने चुप्पी तोड़ी है।
अर्चना पूरन सिंह के बेटे की एक्टिंग ने इंटरनेट पर मचाई धूम, स्टार किड्स को दी मात
बॉलीवुड अदाकारा अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में अपने परिवार के साथ एक मजेदार पाव भाजी चैलेंज लिया। अपने नए व्लॉग में अर्चना को अपने परिवार के साथ मुंबई में नाश्ता करने के लिए बाहर जाते हुए देखा गया। लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया उनके बेटे आर्यमान की एक्टिंग ने।
कैंसर से जूझती Hina Khan का लेटेस्ट वीडियो देख सभी लोग रह गए दंग, फिर भी लोग कर रहे तारीफ
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और 'शेर खान' के नाम से प्रसिद्ध हिना खान इस समय तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हालांकि, वह लगातार अपने फैंस को अपनी हेल्थ और ट्रीटमेंट से जुड़ी जानकारी देती रहती हैं।