Bollywood Top News: ‘डॉन’ के डायरेक्टर चंद्र बरोट का निधन, हमले के 10 दिन बाद फिर खुले कपिल शर्मा के Kaps Cafe के दरवाजे
Sunday, Jul 20, 2025-05:42 PM (IST)

मुंबई. मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आ रही है। साल 1978 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘डॉन’ के डायरेक्टर चंद्र बरोट अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। वहीं, प्रसिद्ध कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की टीम ने हमले के दस दिन बाद “कैप्स कैफे” फिर से खोल दिया है। कैफे ने एक पोस्ट शेयर करते हुए घोषणा की कि वे दोबारा संचालन शुरू कर रहे हैं। इस पोस्ट पर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी गर्व जाहिर किया है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
मशहूर सिंगर और एक्टर एमके मुथु का निधन, बड़े भाई ने शेयर किया दिल चीर देने वाला पोस्ट
तमिल इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। तमिलनाडु के दिवंगत मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के सबसे बड़े बेटे और एक्टर और एमके मुथु अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके निधन से न सिर्फ सिनेमा जगत, बल्कि राजनीति जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई है। एक्टर के करीबी दोस्त, फैंस और सेलेब्स उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं।
शूटिंग के दौरान अचानक बिगड़ी परिणीति चोपड़ा की सास की तबीयत, आनन फानन में किया गया अस्पताल में भर्ती
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के परिवार में वक्त सब लोग परेशान है, क्योंकि उनकी सास और उनके पति नेता राघव चड्डा की मां की तबीयत ठीक नहीं है। उनकी खराब तबीयत के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैसे ही खबर सामने आई, तो उनके फैंस भी टेंशन में आ गए हैं और यही जानना चाह रहे हैं कि उन्हें आखिर क्या हुआ?
मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आ रही है। साल 1978 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘डॉन’ के डायरेक्टर चंद्र बरोट अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। दिग्गज डायरेक्टर की मौत से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ी क्षति हुई है और साथ ही हर तरफ मातम पसरा गया है।
सोसाइटी के अंदर घुसा सांप, सोनू सूद ने हाथ से उठाकर सांप को किया साइड, वीडियो देख भौचक्के रह गए फैंस
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद हमेशा अपनी फिल्मों, बेहतरीन अभिनय और सामाजिक कार्यों के कारण चर्चा में रहते हैं। बीते सालों में उन्होंने जो मानवीय कार्य किए हैं, उसके लिए वे देशभर में एक प्रेरणा का स्रोत बन चुके हैं। लेकिन इस बार वे एक असाधारण वजह से फिर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने अपनी सोसाइटी में घुसे एक सांप को अपने हाथों से पकड़ लिया और बेझिझक उसके साथ वीडियो बनाते दिखे।
यो यो हनी सिंह ने लॉन्च किया अपना लक्ज़री वॉच ब्रांड YO YO WATCHES
फेमस रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह ने अपने फैशन सेंस और स्टाइलिश व्यक्तित्व को एक नई ऊंचाई पर ले जाते हुए अपना पहला लक्ज़री वॉच ब्रांड “यो यो वॉचेस” लॉन्च किया है। इस हाई-एंड वॉच ब्रांड का पहला कार्यक्रम दुबई में बड़े स्तर पर आयोजित किया गया, जहां फैशन और म्यूजिक इंडस्ट्री की कई हस्तियां शामिल हुईं। इसके तुरंत बाद मुंबई में भी एक भव्य इवेंट रखा गया, जिसने भारतीय फैशन और ग्लैमर जगत में खलबली मचा दी।
शाहरुख खान के घायल होने की खबर से चिंतित हुईं ममता बनर्जी, जल्द अच्छे स्वास्थ्य के लिए की भगवान से कामना
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर हाल ही में खबर सामने आई कि उन्हें अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान चोट लग गई है। उन्हें लेकर इस खबर ने उनके फैंस को काफी चिंतित कर दिया। वहीं अब बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी किंग खान के घायल होने की खबरों पर चिंता जताई है। तो आइए जानते हैं ममता दीदी ने अपने पोस्ट में सुपरस्टार के लिए क्या लिखा?
हमले के 10 दिन बाद फिर खुले कपिल शर्मा के Kaps Cafe के दरवाजे
प्रसिद्ध कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने कुछ दिनों पहले अपनी पत्नी के साथ मिलकर कनाडा में “कैप्स कैफे” की शुरुआत की थी। हालांकि, तीन दिन बाद ही उनके कैफे पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी कर दी थी, जिसने न केवल कपिल शर्मा बल्कि उनके फैंस को भी हैरान कर दिया था। वहीं, अब हमले के 10 दिन बाद कैफे ने एक पोस्ट शेयर करते हुए घोषणा की कि वे दोबारा संचालन शुरू कर रहे हैं। इस पोस्ट पर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी गर्व जाहिर किया है।
पाई-पाई को मोहताज हुईं इंदर कुमार की एक्स-वाइफ, बच्चों का पेट पालना हुआ मुश्किल, सलमान खान से लगाई मदद की गुहार
हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर इंदर कुमार का साल 2017 में निधन हो गया था। एक्टर ने अपनी जिंदगी में तीन शादियां की थीं। पहली शादी उन्होंने सोनल करिया से साल 2003 में की थी, लेकिन पांच महीने बाद ही उनका तलाक हो गया था। वहीं, अब उनकी एक्स वाइफ इस वक्त आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं और काफी मुश्किल हालातों का सामना कर रही हैं। इसी बीच तंग आकर सोनल ने सलमान खान से मदद की गुहार लगाई है।
शहनाज गिल पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, छोटी सी ड्रेस पहन हुईं अनकॉन्फर्टेबल, पैपराजी बोलीं- अरे भाई, रुक जाओ!
कभी गोलू-मोलू, बबली सी दिखने वाली शहनाज गिल आज बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन गई हैं। बिग बॉस 13 से मिली जबरदस्त लोकप्रियता के बाद उन्होंने न सिर्फ अभिनय की दुनिया में कदम रखा, बल्कि अपने ट्रांसफॉर्मेशन से भी हर किसी को चौंकाया है। अब शहनाज गिल दिन-ब-दिन काफी बोल्ड होती जा रही हैं। हाल ही में वह एक पब्लिक इवेंट में शामिल हुईं, जहां वो छोटी सी ड्रेस में काफी असहज होती दिखीं। एक्ट्रेस का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वो दुनिया की बेस्ट मासी थीं..पराग त्यागी ने शेयर किया दिवंगत पत्नी शेफाली का भांजे-भांजी संग वीडियो, कहा- तुम हर रोल में बेस्ट थी
टीवी और रियलिटी शो से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला भले ही इस दुनिया में नही रहीं, लेकिन अभी भी उनके चाहने वाले उनके निधन के गम से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। एक्ट्रेस के निधन का सबसे बड़ा सदमा उनके पति व एक्टर पराग त्यागी को लगा है, जो रह-रह कर उन्हें याद कर रहे हैं। पराग पत्नी के निधन के बाद उनकी याद में कई बार पोस्ट शेयर कर चुके हैं और हाल ही में फिर उन्होंने एक नया इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।