Bollywood Top 10: ''शिरडी के साईं बाबा'' फेम सुधीर दलवी की हालत नाजुक, फिल्मफेयर का अवॉर्ड खरीदने के आरोप पर अभिषेक ने तोड़ी चुप्पी

Thursday, Oct 30, 2025-06:20 PM (IST)

मुंबई. टीवी सीरियल 'शिरडी के साईं बाबा' से पॉपुलर हुए सुधीर दलवी की हालत इस वक्त बेहद नाजुक है। एक्टर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, लेकिन अब उनके परिवार वालों के पास एक्टर के इलाज के लिए पैसे नहीं है। ऐसे में उन्होंने सुधीर के इलाज के लिए लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। वहीं, मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बेटे व फेमस बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन पर हाल ही में बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड खरीदने का आरोप लगा। ऐसे आरोपों से आहत अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपनी चुप्पी तोड़ी है और ऐसा कहने वालों को करारा जवाब दिया है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें...


 

'शिरडी के साईं बाबा' फेम सुधीर दलवी की हालत नाजुक, इलाज के लिए पैसे, परिवार ने लगाई आर्थिक मदद की गुहार
 
टीवी सीरियल शिरडी के साईं बाबा से पॉपुलर हुए सुधीर दलवी की हालत इस वक्त बेहद नाजुक है। एक्टर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, लेकिन अब उनके परिवार वालों के पास एक्टर के इलाज के लिए पैसे नहीं है। ऐसे में उन्होंने सुधीर के इलाज के लिए लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

 

अभिषेक बच्चन पर लगा फिल्मफेयर का अवॉर्ड खरीदने का आरोप, एक्टर ने समझदारी से जवाब देकर की बोलती बंद 
 
मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बेटे व फेमस बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन को पिछले दिनों बेस्ट एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था, जिसे लेकर वो खूब चर्चा में रहे। वहीं, कई लोगों ने एक्टर पर यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी छवि बनाने के लिए यह अवॉर्ड खरीदा है। ऐसे आरोपों से आहत अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपनी चुप्पी तोड़ी है और ऐसा कहने वालों को करारा जवाब दिया है।

 

‘रामायण’ में राम की भूमिका के लिए हो रही रणबीर कपूर की आलोचना को सद्गुरु ने बताया गलत, कहा-वह कल किसी और फिल्म में..

भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे भव्य और विशाल फिल्म बनने जा रही है और वो है नितेश तिवारी की ‘रामायण’। इस फिल्म ने अपनी घोषणा के साथ ही देशभर में जबरदस्त उत्साह और चर्चा पैदा कर दी थी। इस मेगा फिल्म से बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे जुड़े हुए हैं। बॉलीवुड एक्टर इसमें भगवान राम की भूमिका निभाते नजर आएंगे। हालांकि, पिछले कुछ समय से कुछ रणबीर की कास्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं। इन सबके बीच आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु अब एक्टर के सपोर्ट में सामने आए हैं। 


'दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं था..अंडरवर्ल्ड डॉन पर ममता कुलकर्णी का विवादित बयान, सोशल मीडिया पर मची हलचल

एक्ट्रेस से साध्वी बनी ममता कुलकर्णी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। ग्लैरस वर्ल्ड छोड़ अध्यात्मिक राह पर चली ममता अपने बड़े बयानों को लेकर चर्चा बटोरती हैं। हाल ही में फिर वो दाऊद इब्राहिम को लेकर दिए एक बयान को लेकर खबरों में हैं। हाल ही में जब उनसे गोरखपुर में दाऊद इब्राहिम को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मेरा दाऊद से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं था। किसी एक का नाम जरूर था, लेकिन आप देखोगे उसने कोई बम ब्लास्ट या एंटी नेशनल चीज नहीं की थी। देश के अंदर, मैं उनके साथ तो नहीं हूं... वह टेररिस्ट नहीं था, जिनके साथ आप मेरा नाम लेते हो, उन्होंने मुंबई में बम ब्लास्ट नहीं किया। दाऊद को मैं अपने जीवन में कभी नहीं मिली।' इस बयान के बाद ममता कुलकर्णी खूब सुर्खियों में हैं।

संजय मिश्रा की दुल्हनिया बनीं 52 साल की Mahima Chaudhry? एक्टर संग लाल जोड़े में पैपराजी को पोज देती दिखीं एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर रहीं महिमा ने हाल ही में अपने ब्राइडल लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वे दुल्हन के लिबास में दिखाई दे रही हैं, जिससे लोगों में यह चर्चा शुरू हो गई कि क्या उन्होंने सच में शादी कर ली है।
 


गले में अजगर, चेहरे पर हंसी..Fearless Queen बनीं प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस ने किया वाइफ की हिम्मत को सलाम
ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनस सोशल मीडिया की दुनिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने खास पल फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। बीते दिन पीसी ने निक जोनस के ऑरलैंडो कॉन्सर्ट से खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं, जिन पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया था। वहीं, हाल ही में प्रियंका ने फिर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

 

मौत से ठीक 3 घंटे पहले सतीश शाह की रत्ना पाठक से व्हाट्सएप पर हुई थी बात, एक्ट्रेस ने किया आखिरी वार्ताालाप का खुलासा
फेमस एक्टर सतीश शाह अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 25 अक्टूबर को 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया, जिससे फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को बड़ा झटका मिला। सेलेब्स और उनके करीबी अभी तक एक्टर की मौत के गम से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस रत्न पाठक शाह ने अपने 'साराभाई वर्सेस साराभाई' के को-स्टार और खास दोस्त सतीश शाह को श्रद्धांजलि दी है और इसके साथ ही उन्होेंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।


 'आप ससुर नहीं, डैड और दोस्त थे...पंकज धीर की मौत के 15 दिन बाद बहू का दिल तोड़ देने वाला पोस्ट, कहा-आपके बिना खामोशी भारी लगती है
फिल्म और टीवी एक्टर पंकज धीर अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनकी यादों का सिलसिला बरकरार है। दिवंगत की फैमिली भी उन्हें बेहद मिस कर रही है। दिवाली के बाद पंकज की बहू कृतिका सेंगर और उनके बेटे निकितन धीर अपने पिता की याद में भावुक पोस्ट करते नजर आए थे। वहीं, हाल ही में फिर कृतिका अपने ससुर को याद करती नजर आ रही हैं। हालिया पोस्ट में उनका दर्द छलका है।
 


Video: अस्पताल में भर्ती शिल्पा शेट्टी की मां, आनन-फानन में मिलने पहुंची एक्ट्रेस

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इस वक्त काफी टेंशन में हैं, क्योंकि एक्ट्रेस की मां सुनंदा शेट्टी इस वक्त मुंबई के एक हॉस्पिटल में भर्ती हैं। हाल ही में शिल्पा को अस्पताल के बाहर देखा गया, जहां वो अपनी मां के लिए काफी चिंतित दिखीं। मां को मिलने पहुंची एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
 



 नाती अगस्त्य की 'इक्कीस' का ट्रेलर देख भावुक हुए अमिताभ, लिखा- पहले तुम्हारी उंगलियां मेरी दाढ़ी से खेलती थीं, अब तुम सिनेमाघरों में खेल..
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा जल्द ही फिल्मी दुनिया में धमाका करने वाले हैं। वो जल्द ही फिल्म 'इक्कीस' में नजर आने वाले हैं। वहीं, अब उनकी इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जिसके बाद अगस्त्य सोशल मीडिया पर काफी छाए हुए हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन ने अपने नाती को उनकी दूसरी फिल्म "इक्कीस" के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News