Bollywood Top 10: अक्षय ने करोड़ो में बेचा लग्जरी अपार्टमेंट, शाहरुख-सलमान की मौत की प्रेडिक्शन करने वाले पर भड़कीं सुचित्रा

Tuesday, Mar 11, 2025-05:24 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहते हैं। इसी बीच खिलाड़ी कुमार अलग ही सुर्खियों में गए हैं। खबर है कि एक्‍टर ने मुंबई में एक करोड़ों की डील की है। अक्षय ने मुंबई के बोरीवली ईस्‍ट इलाके में अपना एक लग्जरी अपार्टमेंट बेच दिया है। तो वहीं, सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने एक्टर शाहरुख खान और सलमान खान की मौत की भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिषी पर अपना गुस्सा निकाला है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें...

 

अक्षय कुमार ने करोड़ो में बेचा अपना मुंबई वाला लग्जरी अपार्टमेंट, 7 साल पहले खरीदी प्रॉपर्टी से कमाया इतना मुनाफा

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक्टर जल्द ही कई अपकमिंग प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर वह सुर्खियों में रहते हैं। इसी बीच खिलाड़ी कुमार अलग ही चर्चा में गए हैं। खबर है कि एक्‍टर ने मुंबई में एक करोड़ों की डील की है। अक्षय ने मुंबई के बोरीवली ईस्‍ट इलाके में अपना एक लग्जरी अपार्टमेंट बेच दिया है।  

 वॉर 2 की शूटिंग के दौरान घायल हुए ऋतिक रोशन, पैर में लगी गंभीर चोट
एक्टर ऋतिक रोशन के फैंस के लिए एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि ऋतिक अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं। घायल होने के कारण फिलहाल शूटिंग को टाल दिया गया है। वहीं, फैंस एक्टर के चोटिल होने के चलते चिंतित हो गए हैं और उनकी रिकवरी की दुआ करते नजर आ रहे हैं। 

 

साउथ एक्ट्रेस अभिनया ने बायफ्रेंड संग गुपचुप की सगाई, मंदिर की घंटी बजाते कपल ने फ्लॉन्ट की प्यार की निशानी
 
जहां फिल्म इंडस्ट्री से एक के बाद एक ब्रेकअप और तलाक की खबरें सामने आ रही हैं, वहीं की सेलिब्रेटी अपने जीवन साथी संग नई शुरुआत कर रहे हैं।  इसी बीच अब साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस अभिनया ने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की है। एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड संग गुपचुप सगाई कर ली है और इस बात की जानकारी उन्होंने मंदिर से एक फोटो शेयर कर दी है, जिसके बाद उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं।

 

उदित नारायण ने फीमेल फैन को किस करने के विवाद पर चुटकी ली, खुद का ही उड़ाया मजाक
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण हाल ही में एक किसिंग विवाद के कारण सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने अपनी एक फीमेल फैन को स्टेज पर किस कर लिया था। इस विवाद के बाद कई लोग उन्हें ट्रोल करते नजर आए, वहीं कई सेलेब्स उनका बचाव भी करते दिखे थे। वहीं, उदित ने भी इस मामले में अपनी सफाई पेश की थी। इसी बीच अब हाल ही में एक बार फिर सिंगर ने अपने इस विवाद को याद करते हुए ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान खुद का मजाक उड़ाया और इस पर चुटकी ली।  

 

कश्मीर के गुलमर्ग में रमजान के महीने में फैशन शो आयोजित करने पर भारी विवाद, डिजाइनर्स ने मांगी माफी
 
 इस्लाम धर्म में रमजान का महीना चल रहा है, जो बहुत ही पाक माना जाता है। पूरे महीने रोजे रखे जाते हैं और खुदा की इबादत की जाती है। इसी बीच हाल ही में जब जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में डिजाइनर शिवान भाटिया और नरेश कुकरेजा ने आउटडोर फैशन शो का आयोजन किया तो इसने भारी विवाद को जन्म दिया। शो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इसके खिलाफ तीव्र विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। कड़ी आलोचना का सामना करने के बाद अब शो को ऑर्गेनाइज करने वाले फैशन डिजाइनर्स शिवान भाटिया और नरेश कुकरेजा ने इसपर माफी मांगी   है। 

 

शाहरुख-सलमान की मौत की प्रेडिक्शन करने वाले ज्योतिषी पर भड़का सुचित्रा का गुस्सा, बोलीं-इन्हें सजा मिलनी चाहिए

बॉलीवुड सेलिब्रेटीज को लेकर अक्सर चौंकाने वाली भविष्यवाणी और अफवाहें सामने आती रहती हैं। कभी किसी का तलाक तो कभी किसी की मौत की खबर फैंस को हैरान कर देती है। हाल ही में ज्योतिषी सुशील कुमार सिंह का सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान की मौत की भविष्यवाणी की है। दोनों स्टार्स के बारे में ऐसी भविष्यवाणी पर शाहरुख खान की फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ की उनकी को-स्टार सुचित्रा कृष्णमूर्ति का गुस्सा भड़का है।

क्या अब किराए में घर में रहेंगे शाहरुख खान? कानूनी विवाद में फंसा मन्नत, जानिए क्या है पूरा मामला
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का आलीशान घर 'मन्नत' उनके फैंस के लिए एक टूरिस्ट स्पॉट बन चुका है। लोग अक्सर मन्नत के बाहर खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाते हैं और अपने पसंदीदा सितारे को देखने के लिए इस घर के आसपास आते हैं। अब शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान ने अपने घर को और भी शानदार बनाने के लिए इसे रेनोवेट करने का फैसला किया है। हालांकि, इस फैसले के बाद मन्नत कानूनी विवाद में फंस गया है।

 

सना जावेद का वायरल वीडियो देख फैंस ने लगाई अटकलें, प्रेग्नेंट हैं शोएब मलिक की तीसरी पत्नी?
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद ने जनवरी 2024 में क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी रचाई थी। सानिया मिर्जा से तलाक के बाद शोएब ने सना को अपनी तीसरी बीवी बनाया। वहीं, हाल ही में सना जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद वह खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही फैंस और मीडिया में उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा होने लगी है।

 

तृप्ति डिमरी ने किए त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन, हाथ में फूलों की टोकरी लिए श्रद्धालूओं संग लाइन में लगी दिखीं एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी सफलता के शिखर पर पहुंचने के बाद भी अपनी जड़ों से जुड़े रहना काफी पसंद करती हैं। वह इंडस्ट्री की एक बोल्ड और चर्चित एक्ट्रेस होने के साथ ही अपनी संस्कृति, आस्था और पारंपरिक मूल्यों का काफी सम्मान करती हैं। हाल ही में तृप्ति ने नासिक स्थित प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन किए और इस दौरान की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल देखते ही देखत वायरल हो गईं। इन तस्वीरों में तृप्ति पूरी श्रद्धा के साथ नजर आ रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।

 

मेरे साथ भी यही हुआ था..सुनंदा शर्मा के सपोर्ट में आईं बिग बॉस 13 फेम हिमांशी खुराना, सिंगर की आड़ में बयां किया अपना दुख

फेमस पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा इस वक्त काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में सिंगर ने प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इस प्रोड्यूसर ने उन्हें उनके गानों की पेमेंट नहीं दी और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिससे वे बेहद परेशान हो गई थीं। इस मामले में प्रोड्यूसर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इस बीच सुनंदा के इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद बिग बॉस 13 फेम व सिंगर हिमांशी खुराना उनके सपोर्ट में सामने आई हैं। साथ ही उन्होंने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का खुलासा भी किया है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News