दूसरी बार पिता बने अरबाज खान, फरहान अख्तर और उनकी मां के साथ लाखों की धोखाधड़ी..पढ़ें मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें
Sunday, Oct 05, 2025-09:43 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर अरबाज खान दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान ने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है, जिसके बाद न सिर्फ खान फैमिली बल्कि उनके फैंस और इंडस्ट्री के सितारे भी खुशी से झूम उठे हैं। वहीं, एक्टर फरहान अख्तर और उनकी मां हनी ईरानी के साथ धोखाधड़ी हुई है। फरहान के साथ ये फ्रॉड उन्हीं के घर में काम करने वाले ड्राइवर किया है। उसने बिना जानकारी के एक्टर के कार्ड का इस्तेमाल किया है और पैसों की घपलेबाजी की। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। तो आइए जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें.
नहीं रहीं दिग्गज एक्ट्रेस संध्या शांताराम, 87 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
हिंदी सिनेमा में इस वक्त मातम का माहौल है, क्योंकि इसने एक अपने शानदार सितारे को खो दिया है। दिग्गज एक्ट्रेस संध्या शांताराम का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया, जिससे इंडस्ट्री को बड़ी क्षति हुई है। हालांकि, शांताराम के निधन निधन के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन उनके जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
फरहान अख्तर और उनकी मां के साथ लाखों की धोखाधड़ी, घर के ड्राइवर ने पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मिलकर किया फ्रॉड
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर यूं तो अपने काम को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार वो एक अलग वजह को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, हाल ही में एक्टर और उनकी मां हनी ईरानी के साथ धोखाधड़ी हुई है। फरहान के साथ ये फ्रॉड उन्हीं के घर में काम करने वाले ड्राइवर किया है। उसने बिना जानकारी के एक्टर के कार्ड का इस्तेमाल किया है और पैसों की घपलेबाजी की। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।
खान परिवार से कभी भी आ सकती है खुशखबरी, डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुईं अरबाज की वाइफ शूरा
बॉलीवुड के फेमस खानदान अरबाज खान के घर जल्द ही खुशखबरी आने वाली है। सबको यही इंतजार है कि एक्टर व फिल्ममेकर अरबाज की वाइफ शूरा खान कब अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। क्योंकि शूरा बीते दिन डिलीवरी के लिए मुंबई के खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हो गई हैं। ऐसे में किसी भी वक्त खान परिवार में बच्चे की किलाकरी गूंज सकती है।
मलयालम एक्टर मोहनलाल को 23 सितंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 71वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिसे पाकर एक्टर की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। वहीं, देशवासी भी मोहनलाल की इस अचीवमेंट पर प्राउड फील करते नजर आए। वहीं, शनिवार को तिरुवनंतपुरम में 'मलयालम वनोलम लालसालम' कार्यक्रम में केरल सरकार द्वारा मोहनलाल को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है।
भाईजान इब्राहिम संग पहली बार रैंप पर उतरीं सारा अली खान, भाई-बहन की केमिस्ट्री ने जीता सबका दिल
बॉलीवुड के स्टार भाई-बहन सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं है। दोनों अक्सर साथ में वक्त बिताते हैं और अपनी प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में दोनों ने पहली बार साथ में रैंप वॉक कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
खान फैमिली में गूंजी बच्चे की किलकारीः दूसरी बार पिता बने अरबाज खान, बीवी शूरा ने दिया बेटी को जन्म
बॉलीवुड के फेमस खानदान सलमान खान की फैमिली से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर अरबाज खान दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान ने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है, जिसके बाद न सिर्फ खान फैमिली बल्कि उनके फैंस और इंडस्ट्री के सितारे भी खुशी से झूम उठे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस और करीबी कपल को खूब बधाइयां दे रहे हैं।
शो 'छोरियां चली गांव' की विनर बनीं अनीता हसनंदानी, हाथ में ट्रॉफी लेकर खुशी से झूमीं एक्ट्रेस
टीवी रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' को 2 महीने बाद इसका विनर मिल गया है। एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के सिर पर इस शो की जीत का ताज सजा है। अनीता हसनंदानी ने 2 महीने तक गांव में रहकर वहां के स्ट्रगल को समझा और गांववालों का दिल जीत लिया। ढोल-ताशे के साथ अनीता के विनर बनने की अनाउंसमेंट की गई और इस दौरान एक्ट्रेस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।
BB 19: सबसे पहले बजाज को बजाओ..अभिषेक को लेकर सलमान के तीखे तेवर, अमाल मलिक के छलके आंसू
रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। शो के होस्ट सलमान खान ने घरवालों की खूब क्लास लगाई और खासकर अभिषेक बजाज और अमाल मलिक के बीच हुई लड़ाई पर सख्त रुख दिखाया। इस दौरान सलमान ने दोनों को समझाया, वहीं अमाल मलिक अपनी बात कहते हुए भावुक हो गए।
भाभी कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी पर देवर सनी ने जाहिर की एक्साइटमेंट, बोले- बस उस दिन का इंतजार..
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ जल्द ही मां बनने वाली है। वो शादी के बाद पति विक्की कौशल संग अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगी, जिसका कपल के साथ उनकी फैमिली को भी बेसब्री से इंतजार है। पिछले दिनों कैटरीना-विक्की ने खुद एक तस्वीर शेयर कर प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। वहीं, अब हाल ही में एक्टर सनी कौशल ने अपनी भाभी की प्रेग्नेंसी और न्यू बॉर्न बेबी के लिए एक्साइटमेंट शेयर की है।
पॉप सिंगर और फैशन आइकॉन रिहाना हाल ही अपने पार्टनर और मशहूर रैपर ए$एपी रॉकी के तीसरे बच्चे की मां बनी हैं। वहीं, मां बनने के कुछ ही दिनों बाद रिहाना को पहली बार पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया गया। दरअसल, तीन बच्चों की मां को हाल ही में रॉकी के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुईं, जहां उन्हें मीडिया के कैमरे में कैद कर लिया गया। अब उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।