22 साल की रीम शेख ने हिंदू लड़के संग की शादी! खबर सुन भारती सिंह को लगा 440 वोल्ट का झटका

Thursday, Jul 10, 2025-05:46 PM (IST)

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस रीम शेख को लेकर सोशल मीडिया पर खूब अफवाहें उड़ रही हैं। उनका नाम सेहबान अजीम से लेकर शगुन पांडे तक से जुड़ा। दो महीने पहले 22 साल की रीम की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं जिस पर अब एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उन फोटोज और खबर के पीछे का सच बताया है। 

PunjabKesari

रेडिट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 25/5/2025 को एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें रीम शेख की मांग में सिंदूर भरा है, वहीं दूसरी फोटो में कृष गुप्ता नाम का एक लड़का खड़ा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि कृष गुप्ता और रीम शेख ने जयपुर में 25 मई को शादी कर ली है।

PunjabKesari

ये पोस्ट इतना वायरल हुआ था कि इसे देखकर रीम ही नहीं, बल्कि उनके परिवार वाले भी हैरान रह गए थे। अब कृष गुप्ता के साथ वायरल हुई फोटो और खबरों पर रीम ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा-'मेरी शादी की एक बार खबर किसी ने पोस्ट कर दी थी, तो उसे मेरी दादी ने सीरियसली ले लिया था। ये जो हाल ही में मेरी शादी की खबर उड़ी है, ये तो मुझे पता ही नहीं कहां से आई। मैं लाफ्टर शेफ के सेट पर जब पहुंची तो चौंककर भारती दीदी ने कहा कि तूने शादी कर ली,तू बता नहीं रही।' 

PunjabKesari

एयर इंडिया हादसे पर रीम शेख

रीम ने बताया कि उनकी बहन एयर इंडिया में फ्लाइट अटेंडेंट है। जब अहमदाबाद में एयर इंडिया हादसा हुआ तब लोगों ने रीम से भी सवाल करने शुरू कर दिए थे कुछ को उनके रिएक्शन में 'इमोशन' नहीं दिखा तो सोशल मीडिया पर गालियों की बौछार शुरू हो गई। रीम ने कहा, 'सुबह-सुबह सेट पर पहुंचते ही मुझसे हादसे पर सवाल पूछा गया। मैं मेंटली तैयार नहीं थी। इसका मतलब ये नहीं कि मुझे फर्क नहीं पड़ा।ट्रोलिंग को जैसे मैंने फेस किया है, मैं ही जानती हूं, इसे शब्दों में बताना काफी मुश्किल है, मेरे कमेंट सेक्शन में गालियों से भरे मैसेजेस की बौछार होती थी।लोगों कहते थे- 'इसे पाकिस्तान भेजो, ये देशद्रोही है।उन्होंने कहा पर्सनल मैसेज तक में बुरी बातें लिखी गईं। मैं हैरान थी, कि लोगों में इतना गुस्सा कहां से आता है।'


बता दें कि रीम शेख इस वक्त 'लाफ्टर शेफ्स 2' में नजर आ रही हैं। उनकी जोड़ी अली गोनी के साथ बनी है। चार हफ्तों में शो का ग्रैंड फिनाले है।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News