राज कपूर की 100वीं जयंती पर दिवंगत एक्टर की तस्वीर के देख Rekha ने दिया ट्रिब्यूट, दिल छू गया Actress का यह अंदाज

Saturday, Dec 14, 2024-01:37 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का : बॉलीवुड में कपूर खानदान का एक खास स्थान है, और यह परिवार हर पीढ़ी में अपने शानदार अभिनय से अपनी पहचान बनाता आ रहा है। इस समय, राज कपूर की 100वीं जयंती के अवसर पर उनका फिल्म फेस्टिवल मनाया जा रहा है। इस मौके पर राज कपूर की 100 फिल्मों की स्क्रीनिंग आयोजित की जा रही है, और जब मुंबई में इस फेस्टिवल की शुरुआत हुई, तो कपूर परिवार के साथ बॉलीवुड के कई स्टार्स भी वहां मौजूद थे।

रेखा का इमोशनल पल

इवेंट के दौरान, जब बॉलीवुड के कई सितारे राज कपूर की फिल्मों के पोस्टर्स के साथ पोज दे रहे थे, तब एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा की एक खास तस्वीर सामने आई। रेखा जब राज कपूर के पोस्टर के पास पहुंची, तो वे काफी इमोशनल हो गईं। उन्होंने राज कपूर की फोटो को देखकर अपनी आंखों में आंसू भरते हुए पोस्टर को किस किया। रेखा ने मीडिया के सामने अपने इमोशन्स को कंट्रोल करने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी नम आंखों को फैंस से छिपाना मुश्किल था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आलिया भट्ट के साथ पोज

रेखा को भावुक होते देख आलिया भट्ट उनके पास पहुंचीं और दोनों ने एक साथ पोज दिया। रेखा ने क्रीम रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी, साथ ही गोल्डन ज्वैलरी भी पहनी थी। आलिया भट्ट की भी इस इवेंट में तारीफ हो रही है। इस दौरान रेखा ने आलिया का हाथ थाम लिया था, जिससे एक प्यारी सी स्माइल आलिया के चेहरे पर दिखाई दी। रेखा ने हमेशा की तरह अपनी साड़ी के साथ गजरा भी पहना था, जिससे उनकी खूबसूरती और भी बढ़ गई थी।

PunjabKesari

कपूर परिवार का पीएम मोदी को न्योता

राज कपूर के फिल्म फेस्टिवल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। हाल ही में कपूर परिवार के सदस्य, जिनमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, रीमा जैन, मनोज जैन, और अरमान जैन शामिल थे, दिल्ली में पीएम मोदी से मिले थे और उन्हें इस फेस्टिवल में आने का न्योता दिया था।

PunjabKesari

फेस्टिवल की जानकारी

राज कपूर का यह फिल्म फेस्टिवल 15 दिसंबर तक चलेगा और इस दौरान उनकी बेहतरीन फिल्मों को 40 शहरों के 135 सिनेमाघरों में फिर से प्रदर्शित किया जाएगा। यह फेस्टिवल राज कपूर के योगदान को सम्मानित करने और उनकी फिल्मों को एक नई पीढ़ी के सामने लाने के लिए आयोजित किया गया है।

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News