रेखा ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में बिग बी को किया याद, कहा - उनके सामने अंग-अंग थिरकने लगता है
Sunday, Dec 08, 2024-11:54 AM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : नेटफ्लिक्स पर आने वाली सीरीज़ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में हाल ही में बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा पहुंचीं, जहां उन्होंने कई दिलचस्प बातें कीं। रेखा ने इस दौरान अपनी पुरानी यादें ताजा की और कुछ खास बातें भी शेयर की, जो सभी को हैरान कर देने वाली थीं।
रेखा ने बिग बी को किया याद
रेखा ने शो में बताया कि लता मंगेशकर की तरह वह अगले जन्म में एक ऐसी बेटी चाहती हैं। हालांकि, रेखा ने अमिताभ बच्चन का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया, लेकिन उनकी भावनाएं साफ दिख रही थीं। रेखा के शब्दों से यह महसूस हुआ कि वह बिग बी के बारे में बात कर रही हैं, जिन्हें वह बहुत सम्मान और प्यार देती हैं।
डांडिया पर रेखा की प्रतिक्रिया
शो के दौरान एक फैन ने रेखा से पूछा कि आपने फिल्म 'सुहाग' में डांडिया किया था, और आप साउथ इंडियन होकर गुजराती डांडिया में इतनी अच्छी कैसे दिखीं? इस सवाल पर रेखा ने मजेदार जवाब दिया, 'इस फिल्म में जो मेरे सामने थे, वे ऐसे लोग थे कि उनके सामने अपने आप डांस निकल जाता है। डांडिया क्या, उनके सामने तो अंग-अंग थिरकने लगता है।' यहां रेखा ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनकी बातें इशारे में बिग बी की तरफ थीं, जिनके साथ वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
Rekha Ji Again Remembers Amitabh Bachchan Ji#REKHA #AMITABHBACHCHAN pic.twitter.com/u7wJ7rPbUD
— Journalist Himanshu Soni (@Vishusoni02) December 8, 2024
कपिल शर्मा के किस्से पर क्या बोली रेखा
कपिल शर्मा ने शो में एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए बताया कि एक बार वह अपनी मां के साथ केबीसी का शूट कर रहे थे, और अमिताभ बच्चन ने उनकी मां से पूछा, 'आपने इन्हें क्या खाकर पैदा किया?' इस पर रेखा ने कहा, 'दाल और रोटी,' और कपिल ने भी हंसी में यही जवाब दिया। फिर रेखा ने कहा, 'मुझसे पूछिए, मुझे एक-एक डायलॉग याद है!' यह सुनकर साफ जाहिर हुआ कि रेखा केबीसी को बड़े ध्यान से फॉलो करती हैं।
लता मंगेशकर का किस्सा बताया
रेखा ने शो में एक और दिलचस्प किस्सा बताया, जिसमें उन्होंने लता मंगेशकर की मिमिक्री की। रेखा ने कहा, 'मैंने लता दीदी से कहा कि मुझे अगले जन्म में आपके जैसी बेटी चाहिए।' इस पर लता दीदी ने जवाब दिया, 'अगले जन्म में क्यों, इस जन्म में क्यों नहीं, मम्मा?' इस बात को सुनकर सब हंस पड़े, और रेखा की सादगी और प्यार साफ झलक रहा था।